Sunday, October 12, 2025

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी


इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से


मिल रहे है गले अपने अपनों से 


समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह


कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी में जिस तरह 


ज़मीन पे बिखरे पड़े है पत्ते फैले है  गेसू की की तरह 

 

पर्वतीय रंग की ज़मीन लग रही धानी चुनर की तरह 


बरस रहे है सावन बनके काले मेघा सितारों की तरह 


इंद्रधनुष के रंग है बिखरे लग रहा सब नया नया


श्रृंगार हुआ है धरती का चमक रही बनके हरियाली


परबत खड़े  साथ साथ करते उनकी है रखवाली


चिड़िया पक्षी चहक रहे है झूम रही है डाली डाली


मन मेरा हो गया है उपवन देख मयूर की अठखेली


जी करता पंख फैला के छू लू नभ की लाली 


वनफूल बन मेहकु मैं भी गले लगा लू आज़ादी  

केतु : मुक्ति, प्यास, जिज्ञासा, सबकुछ और कुछनही #अपना ध्वजा फहराने वाला #देने वाला (केतु ) गृह #आध्यात्मिक गृह

पलाश पुष्प शंका सम थार का ग्रह मस्तकम रौद्रंम रौद्रात्मकंम गौरंम, 

तं केतुम प्रणमाम्यहम अष्टभुजाय  विदमहे सूलहस्ताय धीमहि तन्नो केतु प्रचोदयात।। 



केतु : मुक्ति, प्यास, जिज्ञासा, सबकुछ और कुछनही ।। 


आज़ादी का बादल हो या खयालो का धुआँ

मौजूदगी है हर जगह पर ध्यान है कहा ?


देने वाला (केतु ) गृह है जो , आध्यात्मिक गृह है वो

अपना ध्वजा फहराने वाला देश विदेश घूमनेवाला 


आंखों से जो देख न पाए ,  लालच अभिमान कभी न भाए

सेवा भाव, ईश्वरीय भक्ति अध्यात्म जिसको अत्यंत भाए


जड़ से जो है जुड़ा हुआ,  प्रकृति में समां हुआ 

कुलदेवता और पित्तरो का आशीर्वाद लिया हुआ 


जो अंतर्मन में झाँक न पाया,  चैन उसको कहीं न आया

ज्ञात हुआ जब खुद का उसको तभी वो ज्ञानी कहलाया 


घाट घाट का पानी पीला दे , पल में बुद्धि भ्रष्ट करादे

क्रोध इतना प्रचंड के उम्र भर का पछतावा करादे


देने पे आये तो सर्वस्व दे , नियत देख बरक्कत दे 

सहज सरल मानव को  - केतु मुक्ति का मार्ग दे 


छल कपट और द्वेष से दूर ,निश्छल ,निष्पक्ष और प्रेम भरपूर 

प्रभु जिसके चित में बसे केतु महराज उसपे कृपा करे 


ध्यान मग्न जो अपने में रहे , प्रभु भक्ति  में लीन रहे

बंधनों से मुक्त करादे जन्म मरण के फेर मिटा दे


ऐसे सर्वोत्तम केतु गृह को मेरा बारंबार नमन  
ॐ केँ केतवे नमः: 


कृतज्ञ, कृपालु, संत, भक्त ,कर्म प्रधान और सेवादार 

कलयुग को भी सतयुग करते जो लेते है हरी का नाम 

Tuesday, October 07, 2025

करवाचौथ # Karwachauth # हारियाली तीज # श्रृंगार

इत्र सी मेह्कुं

हीरे सी दमकु

तेरा ख्याल आये तो

कुछ और निखर लू 


आंखों में चमके मेरे ख्वाब सारे 

लबो पे रहते है गीत  प्यारे 

मेहँदी तेरे नाम की  

हाथो में  रचालू 

तेरा ख्याल आये तो

कुछ और निखर लू 


माथे पे चमके 

तेरे नाम के सितारे 

मंगिया में लगाके 

सेन्हूरावा हमारे 


परिणय हुआ तुम संग

पिया रिश्ता जन्म का 

ईश्वर की कृपा रहे तुमपे हमेशा 

रखु करवाचौथ का व्रत मैं हमेशा।। 
















Sunday, September 28, 2025

खुश रहो और सबको खुश रहने दो # ईश्वर का आश्रय है #सृष्टि की हरेक रचना का आभार









घर में आज अकेली थी

कविता ही लिखने बैठी थी

देख लिया जब इसको मैंने

ये खिड़की में  दुप्की थी


न जाने कितना संयम है

घंटो तक ना हिलती है

एकटक है देख रही

एकाग्रता इसकी गहरी है


तय माँ लक्ष्मी का घर पे आना

अगर लक्ष्मी पूजन के दिन 

छुछुंदर या छिपकली का 

घर में  दिख जाना  है


शुभ है इनका दीवाली  के दिन आना 

माँ लक्ष्मी की कृपा को पाना 


माना घर अंगना है सबका

पर पालतू पशु , पक्षी और जीव जंतु

इनका भी यही ठिकाना है

करते ये भी देखभाल

इनका भी घर में  आना जाना है 


ईश्वर का आश्रय है अगर तुम्हे 

तो इनको भी आश्रय दो

सृष्टि की हरेक रचना का 

आभार व्यक्त किया करो 


एक कौर चावल चिड़िया को

एक रोटी सड़क की गइया को

कभी पानी किसी प्यासे को

मीठे बोल ठेलेवालों को


दिल अपना यारो बड़ा करो

खुश रहो और सबको खुश रहने दो !!

Sunday, September 21, 2025

वो सीता पे ऊँगली उठाने लगे # Ramayan # Society & Its Impact #RamSita #Ram Ki Lilla


 






 

 

मेरे अपने मुझको परखने लगे 
खुद अपना परिचय देने लगे 
सबित ना कर सके मुझको जब 
मेरे चारित्र पे ऊँगली उठाने लगे 

तमाशा देखना है आदत जिनकी 
वो किरदार मुझे समझने लगे 
जात पात और ऊंच नीच 
मुझे धरम अधर्म सिखलाने  लगे 

कल्पनाएं उनकी अपनी है
पर दूसरों पे तोहमत लगाने लगे 
मुखोटा उतरा नहीं जिनका कभी 
वो दर्पण मुझे दिखलाने  लगे 

मतिमंद और आडम्बरी
किचड़े में जो धसे हुए 
राम के लायक नहीं है सिय 
मुझे पवित्र से पतित बनाने लगे 

तिलक लागा और टिका कर 
मनघडंत कथा सुनाने  लगे 
जिनके अपने करम है काले
वो वैदेही पे ऊँगली उठाने लगे 

मर्यादा पुरुषोत्तम राम सही 
सीता को धारती में समाना था 
समाज की कुरीतियुओं  से 
कितना मुश्किल बच पाना था 

आज भी दे रही अग्निपरीक्षा 
कैसा ये दोष है 
सतयुग हो चाहे कलयुग 
औरत में ही खोट है
ये फैसला करने वाला 
आखिर समाज कौन है....?








Saturday, September 20, 2025

धरती माँ तेरे तेरे चरणों में स्वर्ग मिले # प्रकृति की देन #Nature Is The Real Treasure # Nature Is The Source Of Our Life Protect & Preserve It

खूबसूरत दृश्य जो मैंने  देखा

वो है प्रकृति की देन बड़ी 

और  लगाओ पेड ,वनस्पतियां 

जिनकी  है हमको  जरुरत बड़ी 


अपनी धारती से मिलता 

फसल , फूल ,फल का चांदी सोना 

क्यों न इनका संचय करे हम 

और ख़तम करे पेड़ो  का कटना 


हरियाली में जीवन है 

इनसान तो क्या !

पशु पक्षी भी आभारी है 


पहाड़, नदिया, पेड़ और जंगल 

ईश्वर का ही रूप है

देते हमको जल ,जीवन जो

उनका रखवाला कौन है ?


जागरूक हो और आगे बढ़ो

प्राकृतिक सुंदरता न नष्ट करो 

पुजनिया है धरती अपनी 

इसको अपने सर माथे रखो 


मिटे अपनी थकान सारी

आंखों को आराम मिले

सुन सकू जहाँ मैं अपने दिल की 

धरती माँ  तेरे तेरे चरणों में स्वर्ग मिले । । 












Friday, August 22, 2025

Jai siya Raam

 





Monday, July 21, 2025

किस्मत # Luck #Gratitude














कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है 

के बुराई में भलाई है

हर ठोकरे है सबक

हर बेज़्ज़ती भुलाई है 

किस्मत के फैसलों पे हामी है

बाकि तो बातें बेमानी है

जो मुक़द्दर रहा वो मिल गया 

नीली छतरी वाले की मेहरबानी है 




Sunday, July 20, 2025

आपको सुप्रभात # सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार


 










*****************************************


तुझसे ज़ादा तेरा ख्याल रखते है 

तेरा ज़िक्र नहीं फ़िक्र करते है

नज़र न लगे तुझको ये सोचकर 

काले धागे पे सब्र रखते है 

बस हम कहते नहीं 

लोग कह देते है ।। 



Wednesday, July 16, 2025

है प्रभु तेरी ये कैसी माया # Jai Bhole Shankar #ॐ नमः: पार्वती पतये, हर हर महादेव।।




















है प्रभु तेरी ये कैसी माया

जानके तूने सब खेल रचाया

साथ रहके मेरे मुझे दर दर भटकाया


दिया ज्ञान तूने था अज्ञानी मैं तो

ली ऐसी परीक्षा के जीना सिखाया

रहा ऊँगली थामे तू मेरी हमेशा

मैं अभागा ऐसा जो समझ न पाया


तेरे दिए सुख है तेरे दिए दुःख है

है काया भी तेरी मैं क्यू अभिमाया

न जानू कुछ मैं सब तुझको पता है

तेरे फैसलों में प्रभु मेरा भला है 


मेरे लिए भगवन दुःख में है सुख ढूंढा 

की ऐसी कृपा के दर्द भी मुझको भूला

तेरा किया हरदम प्रभु होता सही है

तू साथ रहता है मेरे मेरे पर दिखता नहीं है 





Jai Bhoolenath #Karuna Karo Kasht Haro

 


Tuesday, July 08, 2025

जहाँ कोई नहीं वहां तू है प्रभु # ShivBhakti # Shiv Shakti












जहाँ कोई नहीं वहां तू है प्रभु

हम सब में है जो जल रही

वो तेरी ही तो लौ है प्रभु


क्या बोलू कुछ कह न सकु

तुम तो शब्दों की श्रृंखला हो प्रभु 

उठते बैठते सोते  जागते

लब पे रहता तेरा नाम प्रभु


तेरा कोई स्वरुप नहीं 

फिर भी ख्याल आ जाता है

बंद करू जो आँखें अपनी

दर्शन तेरा हो जाता है


मेरे अंदर भीतर बाहर

गूंजता है तेरा नाम प्रभु

रहु कहीं मैं भगवन , लेकिन

तू रहता है मेरे साथ प्रभु ।। 




Sunday, June 29, 2025

किसी रोज़ तुमसे कहेंगे # Love # Attachment# Valentine # Relationship # Marriage













किसी रोज़ तुमसे कहेंगे

तेरी पलकों की छाए रहेंगे

सबकी नज़रों से खुद को छुपाके

तेरी बाहों में मेह्फूस रहेंगे


किसी रोज़ तुमसे कहेंगे

तेरी दुनिया में आके बसेंगे

फुर्सत से देखेंगे चेहरे को तेरे

निहारेंगे तुमको नैना ये मेरे 


किसी रोज़ तुमसे कहेंगे

जीना का तेरे सहारा बनेंगे

जहाँ पूरे होंगे दोनों के सपने 

ऐसा किसी गुलिस्तां में रहेंगे 



Saturday, June 21, 2025

Positive Quote on Life & Travel #Beauty













एक सफर ख़तम हुआ अब दूसरा शुरू है

ये सिलसिला है ज़िन्दगी का यहाँ रुकना कहाँ है !!




 

सुकून है वहां घर है जहाँ # सुप्रभात #Positive Quote


सुकून है वहां घर है जहाँ  :))




Thursday, June 19, 2025

कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है # Radha Krishna The Complete Spiritual & Divine Love

अधूरा हो के भी पूरा हुआ है 

कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है

है गजरे में जैसे समायी खुशबू

मुझ में तू ऐसे समाया हुआ है


जैसे चाँद संग रहते है तारे सितारे 

नाचे मोर सावन में पपीहा पुकारे 

करे कुहू  कोयल और बदरा घिरआये

इन्ही बीच हम भी नभ बन बरस जाये 


मिल मिटटी में खुशबू कभी अलग न हो पाए 

बन नदिया की लहरें सागर से मिल जाये 

हर रूप में बिखरा है प्रेम अपना 

जो राधा कृष्णा को अलोकिक कर जाये 





















Saturday, May 31, 2025

सुप्रभात # Goodmorning Quote # Positive # सुविचार


 










जहाँ चाह वहाँ राह

खुश रहिये हर हाल 

इसलिए कह रहे है 

आपको राम राम 


सुप्रभात # Goodmorning Quote # Positive # सुविचार


सुप्रभात 

आपका दिन मंगलमय हो 

आप सदैव मुसकुराते रहे 😊



 

Friday, May 23, 2025

Jai Bholenath #Shiv Shambhu #Parvati Sang ShivJi #Om Namah Shivaay

***************************************











नमः शिवाय नमः शिवाय

मन बोले हरदम नमः शिवाय

गिरते हुए को जो उठा दे 

अन्धकार में प्रकाश दिखा दे

डूबते हुए को पार लगादे

बिछड़े हुए को फिरसे मिलादे

ऐसे भोले भंडारी को जान के

कोई कैसे भुला दे

नमः शिवाय नमः शिवाय

मन बोले हरदम नमः शिवाय 


ॐ नमः शिवाय !!


Friday, May 16, 2025

भक्त हनुमान -भक्तो में प्रभु के परम भक्त



राम सन्देश बैदेही  को श्री हनुमन ने दिया 

राघव  की मुंदरी को माँ  तक पंहुचा दिया  

पा के मुंदरी माँ सिय प्रस्सन  हो  गयी ,

हाल सुनके श्री राम का भाव विभोर हो गयी  


वनवास में भक्त हनुमान , श्री राम से मिले ,

और भक्तो में प्रभु के परम भक्त  हो  गए  

बानर सेना ने नामुमकिन को मुमकिन किया ,

और समुद्र में भी  राम सेतु बना दिया  ll






 







Monday, February 24, 2025

Radhe krishna # Jai Shree Radhey


 










एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार 

और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है 





Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular