Posts

Showing posts from 2025

नववर्ष मंगलमय हो, Happy New Year , New Year Wishes

Image
  आगामी वर्ष आप सभी के जीवन में अपार खुशियां और सम्पन्नता लाये  नववर्ष मंगलमय हो l l

Happy New Year, 2026, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, New Year Wish In Hindi

Image
  आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं  नया साल आप सभी के जीवन में सफलता और खुशिया लाये

झूठ की परत चाहे कितनी दोहरस हो , सच सामने आएगा जरूर बस अपने समय का इंतजार करो

Image
हर जिक्र में नाम  तेरा जिंदा रहने के लिए ख्याल  तेरा  यूं ही नहीं आ जाते आंखो में अश्रु रह-रह के मेरे सामने चेहरा आता है तेरा और कितना बदनाम करोगे रिश्ते को मेरे कब तक झूठी अफ़वाहे सुनेंगे लोग तेरे खारा है अगर समंदर तो खारा ही रहेगा  दर्पण तो दर्पण है चेहरा उसमे  असली ही दिखेगा लोग झूठी बातों का पहाड़ बनाये बैठे थे रेत के ढेर पे मचान सजाये बैठे थे समय की लहरों ने पहाड़ों को समन्दर में मिला दिया देखते ही देखते झूठे लोगों के मुँह से नकाब हटा दिया  झूठ की परत चाहे कितनी दोहरस  हो  सच सामने आएगा जरूर  बस अपने समय का इंतजार करो ।।  J

कुंती पुत्र दानवीर कर्ण महान , मित्रता की पहचान कर्ण, सूर्य पुत्र कर्ण, Karn

Image

हम प्रभु तेरी शरण है, तेरे कारन जीने की वजह मिल पायी , Shri Radhe krishna

Image
शुक्रिया हर कदम पे तेरा उम्र भर साथ मेरा दे दिया  क्या कहु तुझको सब पता है  बिना इशारे के तेरे न पत्ता हिला है  तेरी लेखनी पे सदा चिंतित रहा   कृपा से जैसे  तेरी वंचित रहा  अंधेरो में भी तूने उजाले दिखाए बीते वक़्त मेरे सामने सबक बनके आए याद करू जिसको वो किस्से बन गए  तेरे रूप में फ़रिश्ते मिल गए  साथ  भगवन तूने हमेशा दिया है  पुकारू जिसे वो आसरा बन गया है  दिन की शुरुवात है नाम से तुम्हारे  मन में बस्ते हो श्री कृष्ण प्यारे  गुमराह हुए जब जब राह तुमने दिखाई तेरे कारन जीने की वजह मिल पायी l है माटी की काया किराये का जीवन एक नाम तेरा सच्चा बाकि भरम है  इसीलिए हम प्रभु तेरी शरण है  ll

राजू का काजू प्रेम # ध्यान अपना रखना अहम बात है # माँ बस मुझे दे दो काजू

Image
एक लड़का था राजू  बहुत खाता था काजू दिन भर शैतानी और मनमानी  रोज़ कक्छा में बस डाँट खानी था वो गरीब , माँ नौकरी  करती  थी काजू की फैक्ट्री में काम करती थी बाप था मिस्त्री घर था बनाता  बेटे को बहुत प्यार था करता  एक दिन माँ ने छुपा के रखे थे काजू बेचने  थे पडोसी  को रुपये थे जुटाने  देखे जो काजू राजू ने तरकीब लगाई मेज पर चढ़कर अपनी  लम्बाई बढाई नन्ही हथेलियों को उसने बरनी में डाला  भरी दोनों मुट्ठी पर उन्हें निकाल न पाया बरनी का मुँह छोटा  था  और हाथ फंसे थे  दर्द से उसकी आँखों से आंसू निकले थे रो - रो के माँ माँ चिल्ला रहा था मेज़ से उतरने में डर रहा था  आवाज रोने की  पड़ोसी सुन रहे थे खुली थी खिड़की उसको समझा रहे थे पहले छोड़ो काजू फिर एक हाथ निकालो उसके बाद  दूसरे हाथ को निकालो राजू बोला फिर ना काजू मिलेगा  खाली हाथ बरनी से नहीं निकलेगा हस रहे थे पडोसी पर वो रो रहा था कैसे निकलेगा काजू सोच रहा था  थक गया रोते रोते और कराहते  छोड़े काजू उसने...

तेरी आँखों की नमी मेरी आँखों में है Poetry On Love &Trust हर शाम ढलते सूरज के इंतज़ार में है राह देखता है कोई इस विश्वास में है

Image
तेरी आँखों की नमी मेरी आँखों में है अनकहे अल्फ़ाज़ तेरे मेरे ज़हन में है बालो से गिरा फूल  अब भी किताबो में है माफ कीजिए कहते हुए अल्फ़ाज़ खयालो में है  हर शाम ढलते सूरज के इंतज़ार में है राह देखता है कोई इस विश्वास में है हाथ उठते  है जिसके दुआ मंगाने के लिए उन लकीरों में मेरा नाम तो है कसमें खाई थी साथ रहने की कभी  बेशक उन कसमों पे ऐतबार तो है कहने को तो ज़िन्दगी अकेले गुजार दी सजाने को तेरी यादो का गुलिस्तांन तो है  लेके चले है अपने खव्बो का आस्मां साथ देने के लिए ये चाँद तारे तो है कह दिया है हाले दिल चुपके से कान में सुन ने के लिए पूरी कायनात तो है    

तोतू My Lucky Parrot, परिंदो के लिए ही बना आसमान है

Image
है एक कहानी तोतू की  मेरे प्यारे से तोते की मिला था अँधेरी रात में फसा था किवाड़ की आड़ में था बस महीने भर का सहमा हुआ सोचा क्या करू अब इसका  लपेटा दुप्पटे में फिर सहलाया प्यार से उसको लकी तोतू  बुलाया फिर रखा उसको एक जूते के डब्बे में दिए दाने चने के प्याली   में  हथेली से छोटा नन्हा सा परिंदा कभी मारु सिटी कभी ताली बजाउ फेरु ऊँगली उसपे लकी लकी दुहराऊ दी दवाई उसको घायल मिला था  चौबीस घंटे में एक बार बोलता था  आदत मुझे उसकी होने लगी थी  अकेली से दुकेली होने लगी थी  तीन महीने में लकी ने उड़ना सीखा  खिड़की दरवाजे पे चढ़ना सीखा  मिल गया था खिलौना जैसे मुझे  अब नहीं थी ज़रूरत किसी की मुझे  दिन बीते उसकी बोली को सुनते  रहता संग मेरे छुपता फुदकते  लाल रंग का मुँह और पूरा हरा था  छोटे से पंखो को प्यार से फेरता था  गोद में लेके बैठी थी मक्के के दाने बुलाया उसे वो लगा पंख फ़ैलाने  देखते देखते छत पे  उड़ गया वो बुलाया बहुत पर न लौटा कभी वो  बहुत रोइ पछताई लकी लकी चिलायी निरमोही ने न कोई सिटी बजाई...

जंगल का राजा कौन, Children Story, Jungle's King, कोयल बुलबुल गोरैया भी कठफोड़वे के हित में बोले

Image
आओ सुनते है एक कहानी जंगल के राजा शेर की मनमानी  आंखों है लाल और भोंहे है तानी कौन है भालू और कौन है हाथी सब पे हुकूमत अपनी ज़मानी चूहे बिल्ली तीतर बटेर ये सब है दरबारी  मंत्री लोमड़ी को बना दिया जिसने सबकी बुद्धि हरली जानवरो  की चालाकी सब अपनी गठरी में भरली चीता, बाघ ,सियार, ज़ेबरा दिनभर करते सलामी  शोर मचाया कठफोड़वे ने अब राजा बनना मेरी बारी  खोरड़ कर दूंगा सिंघासन जिसकी लकड़ी सबसे निराली  गिलहरी कूद कूद चिलाये क्या है अपनी जान गवानी बस एक दहाड़ होगी राजा की फिर तेरी  शामत आनी कोयल , बुलबुल , गोरैया भी कठफोड़वे के हित में बोले  सभी पक्षी मान गए बोले कठफोड़वे को राजा चुन ले राजा बड़ा दिलवाला था मान गया वो सबकी बात  आने वाले शनिवार को होगी ताज पहनने की रात बन गया राजा कठफोड़वाऔर लगे सब पक्षी गाने  पर एक दिन लाया शिकारी चुगने के लिए दाने  सर्दी की थी  धूप और लगा चिडियो को फ़साने  एक -एक कर सब पक्षी फस गए लगे रोने चिल्लाने  बुलाने लगे कठफोड़वे को राजा राजा दोहराने  वो था...

इस खुले आसमान के नीचे अब भी सुकून बाकी है, Passing Life,

Image
बीत रही है सुख - दुख के किस्सों की जिंदगी कह रही है बढ़ती उमर रुकजा ए जिंदगी माना तजुरबे है बहुत फिर भी सीखना बाकी है रिश्ते में लगी गांठो को अभी सुलझाना बाकी है कुछ चेहरे धुंधले हो गए उन्हें आंखों में उतारना बाकी है कुछ बातें अधूरी रह गईं उन्हें पूरा करना बाकी है दिल पे बोझ है जो उसे उतारना बाकी है अलिंगन करके बीते कल को फिर से जीना बाकी है राह में दिखे मंजर को फिर से दोहराना बाकी है लब पे ले आए मुस्कान जो वो लम्हा देखना बाकी है छूट गया जो टूटा तारा उसे फिर  से देखना बाकी है चांदनी रात में चांद के साथ चलना बाकी है दिल में कल्पनाएं हैं बहुत उन्हें कागज़ पर उतारना बाकी है लगता है इस खुले आसमान के नीचे अब भी सुकून बाकी है..

रहु धरती माँ के संग, Village Life, Living With Nature

Image
जानते है एक गांव है नदी किनारे बसा हुआ  बांस ओर पाकड़ के                                                                                           पेड़ से घिरा हुआ प्राचीन मंदिर लाल कुआ पहचान पुरानी लिए हुआ आम के बाग महुआ के पेड़                                                      खेत खलियआन से सजा हुआ सावन में बारिश का शोर  पगडंडी पे नाचे मोर ठंडी में छीमी की खेती घर घर बनती घुघरी रोटी गरमी में पके आम की दाल संग सत्तू भौरी चोखा अचार पतझड़ में है बेल का रस चना चबैना गुड़ और चिवड़ा चूल्हे पर है मोटी रोटी उसकी तयारी शाम से होती लकड़ी काटो ऊपरि लाओ गोधूलि बाद रसोई लगाओ नौ बजे लग गई है खटिया  पांच बजे फिर उठना भ...

अम्बिया (आम का पेड़) दो जीवन किसी को बनो कारण ख़ुशी का लगाओ पेड़ ऐसा जो बने सहारा सभी का

Image
फिर आई अमुआ के पेड़ पर बौर   खटास अम्बिया की  महक रही सड़क की ओर  फैला हुआ है सरपत जैसे  बना है खग  विहग का डेरा  मिलती है राहगीरों को छाँव मचता है कोलाहल सुभू शाम  कीट पतंगे चींटे माटे  वयस्त रहते घर इसमें बनाते  बच्चों की  फौज रोज हल्ला मचाये  अमुआ के तले चल घर एक बनाये  पकड़म पकड़ाई या छुपम छुपाई गिल्ली डंडा कभी चोर सिपाही ना जाने क्या खेल है खेले दादाजी आये सुबह  दातुन लेने  है सबका सहारा आम का पेड़ सड़क  किनारे लगा है पेड़  रहे  इंतज़ार कोयल की कुहक का  सुहाना हो मौसम तो गाना ख़ुशी का लगे अबके आम तो निशाना उम्मीद का किसी चिके से न टूटे शीशा किसी का है सबके हिस्से में आये पांच आम  खाना उसको नमक लगा के राधे शयाम हो जाए मुश्किल टिकोरों  का पकना जब हो हमला वानर दल का बजाये ताली और शोर मचाये  बच्चे बंदर आया चिल्लाये चाचा की चाय इलाची महकाये  पेड़ के बगल में मजमा लगाए  रोज़ एक कहानी सुनाता आम के पेड़ है सबका अभिमान आम का पेड़  दो जीवन किसी को बनो कारण  ख़...

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी में जिस तरह  ज़मीन पे बिखरे पड़े है पत्ते फैले है  गेसू की  की तरह    पर्वतीय ज़मीन लग रही धानी चुनर की तरह  बरस रहे है सावन बनके काले मेघा सितारों की तरह  इंद्रधनुष के रंग है बिखरे लग रहा सब नया नया श्रृंगार हुआ है धरती का चमक रही बनके हरियाली परबत खड़े  साथ साथ करते उनकी है रखवाली चिड़िया पक्षी चहक रहे है झूम रही है डाली डाली मन मेरा हो गया है उपवन देख मयूर की अठखेली जी करता पंख फैला के छू लू नभ की लाली  वनफूल बन मेहकु मैं भी गले लगा लू वादी वादी 

केतु : मुक्ति, प्यास, जिज्ञासा, सबकुछ और कुछनही #अपना ध्वजा फहराने वाला #देने वाला (केतु ) गृह #आध्यात्मिक गृह #Ketu

पलाश पुष्प शंका सम थार का ग्रह मस्तकम रौद्रंम रौद्रात्मकंम गौरंम,  तं केतुम प्रणमाम्यहम अष्टभुजाय  विदमहे सूलहस्ताय धीमहि तन्नो केतु प्रचोदयात।।  केतु : मुक्ति, प्यास, जिज्ञासा, सबकुछ और कुछनही ।।  आज़ादी का बादल हो या खयालो का धुआँ मौजूदगी है हर जगह पर ध्यान है कहा ? देने वाला (केतु ) गृह है जो , आध्यात्मिक गृह है वो अपना ध्वजा फहराने वाला देश विदेश घूमनेवाला  आंखों से जो देख न पाए ,  लालच अभिमान कभी न भाए सेवा भाव, ईश्वरीय भक्ति अध्यात्म जिसको अत्यंत भाए जड़ से जो है जुड़ा हुआ,  प्रकृति में समां हुआ  कुलदेवता और पित्तरो का आशीर्वाद लिया हुआ  जो अंतर्मन में झाँक न पाया,  चैन उसको कहीं न आया ज्ञात हुआ जब खुद का उसको तभी वो ज्ञानी कहलाया  घाट घाट का पानी पीला दे , पल में बुद्धि भ्रष्ट करादे क्रोध इतना प्रचंड के उम्र भर का पछतावा करादे देने पे आये तो सर्वस्व दे , नियत देख बरक्कत दे  सहज सरल मानव को  - केतु मुक्ति का मार्ग दे  छल कपट और द्वेष से दूर ,निश्छल ,निष्पक्ष और प्रेम भरपूर  प्रभु जिसके चित में बसे केतु महराज उ...

करवाचौथ # Karwachauth # हारियाली तीज # श्रृंगार

Image
इत्र सी मेह्कुं हीरे सी दमकु तेरा ख्याल आये तो कुछ और निखर लू  आंखों में चमके मेरे ख्वाब सारे  लबो पे रहते है गीत  प्यारे  मेहँदी तेरे नाम की   हाथो में  रचालू  तेरा ख्याल आये तो कुछ और निखर लू  माथे पे चमके  तेरे नाम के सितारे  मंगिया में लगाके  सेन्हूरावा हमारे  परिणय हुआ तुम संग पिया रिश्ता जन्म का  ईश्वर की कृपा रहे तुमपे हमेशा  रखु करवाचौथ का व्रत मैं हमेशा।। 

खुश रहो और सबको खुश रहने दो # ईश्वर का आश्रय है #सृष्टि की हरेक रचना का आभार

Image
घर में आज अकेली थी कविता ही लिखने बैठी थी देख लिया जब इसको मैंने ये खिड़की में  दुप्की थी न जाने कितना संयम है घंटो तक ना हिलती है एकटक है देख रही एकाग्रता इसकी गहरी है तय माँ लक्ष्मी का घर पे आना अगर लक्ष्मी पूजन के दिन  छुछुंदर या छिपकली का  घर में  दिख जाना   है शुभ है इनका दीवाली  के दिन आना  माँ लक्ष्मी की कृपा को पाना  माना घर अंगना है सबका पर पालतू पशु , पक्षी और जीव जंतु इनका भी यही ठिकाना है करते ये भी देखभाल इनका भी घर में  आना जाना है  ईश्वर का आश्रय है अगर तुम्हे  तो इनको भी आश्रय दो सृष्टि की हरेक रचना का  आभार व्यक्त किया करो  एक कौर चावल चिड़िया को एक रोटी सड़क की गइया को कभी पानी किसी प्यासे को मीठे बोल ठेलेवालों को दिल अपना यारो बड़ा करो खुश रहो और सबको खुश रहने दो !!

वो सीता पे ऊँगली उठाने लगे # Ramayan # Society & Its Impact #RamSita #Ram Ki Lilla

Image
      मेरे अपने मुझको परखने लगे  खुद अपना परिचय देने लगे  सबित ना कर सके मुझको जब  मेरे चारित्र पे ऊँगली उठाने लगे  तमाशा देखना है आदत जिनकी  वो किरदार मुझे समझने लगे  जात पात और ऊंच नीच  मुझे धरम अधर्म सिखलाने  लगे  कल्पनाएं उनकी अपनी है पर दूसरों पे तोहमत लगाने लगे  मुखोटा उतरा नहीं जिनका कभी  वो दर्पण मुझे दिखलाने  लगे  मतिमंद और आडम्बरी किचड़े में जो धसे हुए  राम के लायक नहीं है सिय  मुझे पवित्र से पतित बनाने लगे  तिलक लागा और टिका कर  मनघडंत कथा सुनाने  लगे  जिनके अपने करम है काले वो वैदेही पे ऊँगली उठाने लगे  मर्यादा पुरुषोत्तम राम सही  सीता को धारती में समाना था  समाज की कुरीतियुओं  से  कितना मुश्किल बच पाना था  आज भी दे रही अग्निपरीक्षा  कैसा ये दोष है  सतयुग हो चाहे कलयुग  औरत में ही खोट है ये फैसला करने वाला  आखिर समाज कौन  है ....?

धरती माँ तेरे तेरे चरणों में स्वर्ग मिले # प्रकृति की देन #Nature Is The Real Treasure # Nature Is The Source Of Our Life Protect & Preserve It

Image
खूबसूरत दृश्य जो मैंने  देखा वो है प्रकृति की देन बड़ी  और  लगाओ पेड ,वनस्पतियां  जिनकी  है हमको  जरुरत बड़ी  अपनी धारती से मिलता  फसल , फूल ,फल का चांदी सोना  क्यों न इनका संचय करे हम  और ख़तम करे पेड़ो  का कटना  हरियाली में जीवन है  इनसान तो क्या ! पशु पक्षी भी आभारी है  पहाड़, नदिया, पेड़ और जंगल  ईश्वर का ही रूप है देते हमको जल ,जीवन जो उनका रखवाला कौन है ? जागरूक हो और आगे बढ़ो प्राकृतिक सुंदरता न नष्ट करो  पुजनिया है धरती अपनी  इसको अपने सर माथे रखो  मिटे अपनी थकान सारी आंखों को आराम मिले सुन सकू जहाँ मैं अपने दिल की  धरती माँ  तेरे तेरे चरणों में स्वर्ग मिले । । 

Jai siya Raam

Image
 

किस्मत # Luck #Gratitude

Image
कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो मुक़द्दर रहा वो मिल गया  नीली छतरी वाले की मेहरबानी है 

आपको सुप्रभात # सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार

Image
  ***************************************** तुझसे ज़ादा तेरा ख्याल रखते है  तेरा ज़िक्र नहीं फ़िक्र करते है नज़र न लगे तुझको ये सोचकर  काले धागे पे सब्र रखते है  बस हम कहते नहीं  लोग कह देते है ।। 

है प्रभु तेरी ये कैसी माया # Jai Bhole Shankar #ॐ नमः: पार्वती पतये, हर हर महादेव।।

Image
है प्रभु तेरी ये कैसी माया जानके तूने सब खेल रचाया साथ रहके मेरे मुझे दर दर भटकाया दिया ज्ञान तूने था अज्ञानी मैं तो ली ऐसी परीक्षा के जीना सिखाया रहा ऊँगली थामे तू मेरी हमेशा मैं अभागा ऐसा जो समझ न पाया तेरे दिए सुख है तेरे दिए दुःख है है काया भी तेरी मैं क्यू अभिमाया न जानू कुछ मैं सब तुझको पता है तेरे फैसलों में प्रभु मेरा भला है  मेरे लिए भगवन दुःख में है सुख ढूंढा  की ऐसी कृपा के दर्द भी मुझको भूला तेरा किया हरदम प्रभु होता सही है तू साथ रहता है मेरे मेरे पर दिखता नहीं है 

Jai Bhoolenath #Karuna Karo Kasht Haro

Image
 

जहाँ कोई नहीं वहां तू है प्रभु # ShivBhakti # Shiv Shakti

Image
जहाँ  कोई नहीं वहां  तू है प्रभु हम सब में है जो जल रही वो तेरी ही तो लौ है प्रभु क्या बोलू कुछ कह न सकु तुम तो शब्दों की श्रृंखला हो प्रभु  उठते बैठते सोते  जागते लब पे रहता तेरा नाम प्रभु तेरा कोई स्वरुप नहीं  फिर भी ख्याल आ जाता है बंद करू जो आँखें अपनी दर्शन तेरा हो जाता है मेरे अंदर भीतर बाहर गूंजता है तेरा नाम प्रभु रहु कहीं मैं भगवन , लेकिन तू रहता है मेरे साथ प्रभु ।। 

किसी रोज़ तुमसे कहेंगे # Love # Attachment# Valentine # Relationship # Marriage

Image
किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी पलकों की छाए रहेंगे सबकी नज़रों से खुद को छुपाके तेरी बाहों में मेह्फूस रहेंगे किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी दुनिया में आके बसेंगे फुर्सत से देखेंगे चेहरे को तेरे निहारेंगे तुमको नैना ये मेरे  किसी रोज़ तुमसे कहेंगे जीना का तेरे सहारा बनेंगे जहाँ पूरे होंगे दोनों के सपने  ऐसा किसी गुलिस्तां में रहेंगे 

Positive Quote on Life & Travel #Beauty

Image
एक सफर ख़तम हुआ अब दूसरा शुरू है ये सिलसिला है ज़िन्दगी का यहाँ रुकना कहाँ है !!  

सुकून है वहां घर है जहाँ # सुप्रभात #Positive Quote

Image
सुकून है वहां घर है जहाँ  :))

कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है # Radha Krishna The Complete Spiritual & Divine Love

Image
अधूरा हो के भी पूरा हुआ है  कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है है गजरे में जैसे समायी खुशबू मुझ में तू ऐसे समाया हुआ है जैसे चाँद संग रहते है तारे सितारे  नाचे मोर सावन में पपीहा पुकारे  करे कुहू  कोयल और बदरा घिरआये इन्ही बीच हम भी नभ बन बरस जाये  मिल मिटटी में खुशबू कभी अलग न हो पाए  बन नदिया की लहरें सागर से मिल जाये  हर रूप में बिखरा है प्रेम अपना  जो राधा कृष्णा को अलोकिक कर जाये 

सुप्रभात # Goodmorning Quote # Positive # सुविचार

Image
  जहाँ चाह वहाँ राह खुश रहिये हर हाल  इसलिए कह रहे है  आपको राम राम 

सुप्रभात # Goodmorning Quote # Positive # सुविचार

Image
सुप्रभात  आपका दिन मंगलमय हो  आप सदैव मुसकुराते रहे 😊