Posts

Showing posts with the label लम्हे । LAMHE | SAD POETRY ON LOVE & SEPRATION | Heart Touching Poetry In Hindi | YAADEIN

लम्हे | LAMHE | Heart Touching Poetry In Hindi

Image
बीते जो लम्हे साथ में वो भूल कैसे  पाएंगे , जितना दूर जायेंगे उतना ही याद आएंगे ।  चाहेंगे जो कभी भूलना तो मुमकिन ना  कर पाएंगे , पहुंचेंगे उसी मोड़ पे जहाँ से लौट नहीं पाएंगे ।  मिलना तो एक खवाब है जो पूरा न हो सकेगा , वैसे ही जैसे कस्तूरी को मृग ढूंढता फिरेगा।  एक चाह रह जाएगी बस तेरे पास , झूठी ही सही दिला देना आस ।।  कह देना के मिलना होगा फिर एक बार , वैसे ही जैसे रहता है एक तारा चाँद के पास ।।। ।