Posts

Showing posts with the label HINDI KAVITA. ITS AN EMOTIONAL POEM WHERE A GIRL IS EXPRESSING HER VIEWS AND ASKING HER BELOVED TO COME BACK TO HER.

एक बार तुम आ जाओ - EK BAAR TUM AA JAO * HINDI POEM

Image
                Pls Listen EK BAAR TUM AA JAO   to experience  more realistic poetry  by single click on below Image.                            एक बार तुम आ जाओ   💝💝   *********** शरीर है थका हुआ, ना हिम्मत है कुछ कहने की सोचा अब कुछ भी लिख दू, ना रात बची है सोने की। क्या लिखू, नहीं समझ आता,याद नहीं कुछ रहता है लगता है मुझको जैसे ये जीवन एक सपना है ।  कोई तो मुझको यकीं दिला दो,  फिर मेरा दिल टूटा है ऐसा शोर मचा अंतर जब सारा आलम सोता है।  किससे कहनी है सब बातें ? तुम मुझको बतला दो यार कौन है मुझसे बिछड़ गया, फिर उसका पता बता दो यार।  फिर कहलू कुछ अपने दिल की, फिर मैं गले लगा लू यार, एक बार तुम मिल जाओ फिर सारी व्यथा सुना दू आज ।  कुछ दिल का बोझ उतर जाये, ये आँखें भी ठंडा जाये, बस एक बार तुम आ जाओ, फिर हम एक हो जाये।  ।।