Ankylosing Spondylitis |अचलताकारक कशेरूकाशोथ | कमर अकड़ जाना जोड़ो की अकड़न | 4TH MAY ANKYLOSING SPONDYLITIS DAY |एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
Ankylosing Spondylitis ************************************************************************** एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस या फिर कमर अकड़ जाना जोड़ो में दर्द होना एक इंफ्लेमेटरी और ऑटोइम्यून बीमारी है। जो हमारे कमर ,हिप्स ,कंधे,गर्दन , एंकल के आस पास और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती है। रीढ़ की हड्डि में अकड़न या ऐंठन रहना इसका अहम् लक्षण है इसमें रीढ़ की हड्डी आपस में जुड़ने लगती है जिसकी वजह से हमें रोज़मर्रा के कार्य करने में काफी दर्द और दिक्कत होती है। यह एक दर्ददायक रोग है जिसकी जांच आसानी से नहीं हो पाती इसमें रोगी अक्सर अपनी बीमारी को समझ नहीं पाता और हड्डियओं के या अन्य डॉक्टर को दिखाता रहता है। हालांकि इसका उपचार सिर्फ रहुमोटोलॉजिस्ट (Rheumatologist) डॉक्टर के पास है। सही समय पर इलाज कराने से आप दर्द से और अपने शरीर को उसके आसन या दशा के ख़राब होने से बचा सकते है। एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस होने का अभी तक कोई कारण नहीं पता चला है हाँ , इसके होने के अनुवांशिक कारण प्रतीत होते हैं जिन लोगों के...