**ना होगी मुलाकात** HINDI POEM * NAA HOGI MULAKAAT
है इतनी सी बात, फिर ना होगी मुलाकात तेरे रास्ते नहीं मेरे रास्तों के साथ | हैं तेरी अपनी ज़रूरते बड़ी, हूं शायद नहीं में उनमे कहीं | एक दोस्ती भी तो निभ न सकी, और क्या उम्मीद थी मेरी इससे बड़ी || by Vinita