बता दे मुझे | BATA DE MUJHE | HINDI KAVITA | LIVING TOGETHER | LOVE & HAPPINESS
Pls Listen BATA DE MUJHE to experience more realistic poetry by single click on below Image . एक बार फिर बता दे मुझे , है कितना प्यार मुझसे जता दे मुझे । माना के ज़रूरत नहीं दिखावे की तुझे ! फिर भी दिल बहलाने के लिए बता दे मुझे । जानती हूँ ! दुआओं में तेरी में ही तो हूँ ! क्यू न फिर एक बार खुदा से मांग ले मुझे । है तनहा तू भी इस जहान में ! आ साथ दे मेरा और अपने गम देदे मुझे । ये इश्क़ ही तो ज़िन्दगी है जो जी रहे है हम ! भूल जा इसमें खुद को और गले लगा ले मुझे ।। इन दूरियूं को अपनी नज़्दीकियूं में बदल दे ! और बाकी की ज़िन्दगी आ मिल के जी ले ।।।। Bataa De Mujhe