Posts

Showing posts with the label तेरे फैसलों में प्रभु मेरा भला है ShivJi Status

है प्रभु तेरी ये कैसी माया # Jai Bhole Shankar #ॐ नमः: पार्वती पतये, हर हर महादेव।।

Image
है प्रभु तेरी ये कैसी माया जानके तूने सब खेल रचाया साथ रहके मेरे मुझे दर दर भटकाया दिया ज्ञान तूने था अज्ञानी मैं तो ली ऐसी परीक्षा के जीना सिखाया रहा ऊँगली थामे तू मेरी हमेशा मैं अभागा ऐसा जो समझ न पाया तेरे दिए सुख है तेरे दिए दुःख है है काया भी तेरी मैं क्यू अभिमाया न जानू कुछ मैं सब तुझको पता है तेरे फैसलों में प्रभु मेरा भला है  मेरे लिए भगवन दुःख में है सुख ढूंढा  की ऐसी कृपा के दर्द भी मुझको भूला तेरा किया हरदम प्रभु होता सही है तू साथ रहता है मेरे मेरे पर दिखता नहीं है