इसमें अगर मरीज़ को उपचार न मिले तो उसकी जान भी जा सकती है। मैंने टी.बी बीमारी को कविता के रूप में पेश किया है जिससे की आपको इसे समझने में आसानी हो। मेरा आप सभी से निवेदन है की आप सब अपना ध्यान रखे और इस बीमारी को अपने देश में जड़ से ख़तम करने में जागरूकता फैलाये , और अगर किसी को टी.बी हो जाये तो वो डरे नहीं क्यूंकि ये रोग लाइलाज नहीं है आप अपना इलाज तुरंत शुरू कराये और डॉक्टर के संपर्क में रहे।
ट्यूबरक्लोसिस (टीबी ) - हिंदी कविता
है एक खतरनाक - बीमारी टीबी
इसका उपचार बहुत ज़रूरी
दो तरह की होती है ये
इलाज चले इसका छह ,
अठारह या इक्कीस महीने।
होना है सबको जागरूक
रखनी है साफ़ सफाई घर में
खुद को भी स्वच्छ रखना
गन्दी जगह न खाना पीना
धूम्रपान से दूर है रहना ।
भोजन प्रोटीन युक्त है - करना
दूध, दही और फल है - खाना
नीद को अपनी है - पूरी रखना
और ज्यादा विश्राम है - करना।
दर्द इसका बड़ा दुखदायी
कई लोगों ने जान गवाई।
अगर नागा हो इसकी दवाई
समझो बीमारी वापिस आयी।
अलग है रहना सबसे इसमें
छुआ छूत से भी ये फैले
अपना और दूजे का ध्यान है रखना
खांसते- छींकते मुँह पे हाथ है रखना।
अच्छा खान पान है.. बहुत ज़रूरी
चिंता और कमजोरी से आती टीबी
शरीर न लड़ पाए टीबी से
अगर न हो- रोग प्रतिरोधक शक्ति हम में ।
है टीबी को जड़ से मिटाना
अपना और अपनो का ध्यान रखना
है देश को टीबी मुक्त बनाना
हम सबको है ये नारा अपनाना ।
By Vinita
*******************
Pls Listen information about TUBERCULOSIS