Showing posts with label बिछड़ना हमें था | BICHADANA HAME THA | SAD POETRY ON LOVE. Show all posts
Showing posts with label बिछड़ना हमें था | BICHADANA HAME THA | SAD POETRY ON LOVE. Show all posts

Thursday, April 07, 2022

बिछड़ना हमें था | BICHADANA HAME THA | SAD POETRY ON LOVE

Short Poetry On बिछड़ना हमें था




****************************

बिछड़ना हमें था











***********************************************


सोचता हूँ  तुमसे  मुलाकात क्यों हुई 

क्यों हमारी इतनी बातें हुई 

तकलीफें ज़िन्दगी में कम न थी 

जो तेरी यादें भी उनमे शामिल हुई ! 


हर मुसीबतो से लड़ता रहा हूँ  

देर से ही सही पर जीतता रहा हूँ 

क्या पता था शिकस्त प्रेम में होगी

जीत के भी हार जाऊ ऐसी किस्मत होगी !


उम्र भर तेरा दुःख मुझको को खलेगा

हर कदम पे तेरा साया दिखेगा 

एक सवाल दिल हमेशा करेगा 

क्यों मिले थे हम जब बिछड़ना हमें था !

Favourites

किस्मत # Luck #Gratitude

कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है  के बुराई में भलाई है हर ठोकरे है सबक हर बेज़्ज़ती भुलाई है  किस्मत के फैसलों पे हामी है बाकि तो बातें बेमानी है जो ...