रक्तचाप | बीपी ( ब्लड प्रेशर) | Symptoms of High & Low Blood Pressure|
नमस्कार दोस्तो ! आज की कविता मैंने ब्लड प्रेशर (बीपी ) बीमारी पे लिखी है, जैसा की हम सब जानते है कि ये एक खतरनाक बीमारी है और आजकल हम अक्सर सुनते है की हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट या फिर दिल का दौरा पड़ने से अचानक किसी की जान चली जाती है। मैंने बीपी बीमारी को कविता के रूप में पेश किया है जिसमे हाई और लो बीपी के लक्षण बताये है। साथ ही अच्छे खान पान और अच्छी जीवनशैली पे ध्यान देने की गुज़ारिश की है। दोस्तो, हमारा शरीर बहुमूल्य है और आखिरी समय तक यही हमारे साथ भी रहता है इसलिए हमें अपना खास ध्यान रखना चाहिए।। बीपी ( Blood Pressure ) रक्तचाप बीपी है एक खतनाक बीमारी हृदय पे पड़ता है दबाव बड़ा भारी इस कारण पड़ता है दिल का दौरा देखना पड़ता है मौत का चेहरा साइलेंट किलर भी इसको कहते इलाज से पहले ही कई बार दम तोड़ देते । घबराहट, सिरदर्द साँस लेने में परेशानी छाती में दर्द , बेचैनी और धड़कन अनियमित हो जानी । आंखों के आगे अँधेरा छाना अधिक गर्मी और पसीना...