Monday, July 21, 2025

किस्मत # Luck #Gratitude














कुछ ऐसे  किस्मत आज़मायी है 

के बुराई में भलाई है

हर ठोकरे है सबक

हर बेज़्ज़ती भुलाई है 

किस्मत के फैसलों पे हामी है

बाकि तो बातें बेमानी है

जो मुक़द्दर रहा वो मिल गया 

नीली छतरी वाले की मेहरबानी है 




No comments:

Post a Comment

Favourites

अम्बिया (आम का पेड़) दो जीवन किसी को बनो कारण ख़ुशी का लगाओ पेड़ ऐसा जो बने सहारा सभी का

फिर आई अमुआ के पेड़ पर बौर   खटास अम्बिया की  महक रही सड़क की ओर  फैला हुआ है सरपत जैसे  बना है खग  विहग का डेरा  मिलती है राहगीरों को छाँव ...

Popular