Wednesday, July 16, 2025

है प्रभु तेरी ये कैसी माया # Jai Bhole Shankar #ॐ नमः: पार्वती पतये, हर हर महादेव।।




















है प्रभु तेरी ये कैसी माया

जानके तूने सब खेल रचाया

साथ रहके मेरे मुझे दर दर भटकाया


दिया ज्ञान तूने था अज्ञानी मैं तो

ली ऐसी परीक्षा के जीना सिखाया

रहा ऊँगली थामे तू मेरी हमेशा

मैं अभागा ऐसा जो समझ न पाया


तेरे दिए सुख है तेरे दिए दुःख है

है काया भी तेरी मैं क्यू अभिमाया

न जानू कुछ मैं सब तुझको पता है

तेरे फैसलों में प्रभु मेरा भला है 


मेरे लिए भगवन दुःख में है सुख ढूंढा 

की ऐसी कृपा के दर्द भी मुझको भूला

तेरा किया हरदम प्रभु होता सही है

तू साथ रहता है मेरे मेरे पर दिखता नहीं है 





No comments:

Post a Comment

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular