Posts

Showing posts with the label न ठहर बस बढ़ता चल !! | प्रेरणादायक कविता | Motivational Hindi Poem | Inspirational Poetry | Hindi Kavita On Boosting Courage & Optimism

न ठहर बस बढ़ता चल !! | प्रेरणादायक कविता | Motivational Hindi Poem | Inspirational Poetry | Hindi kavita on boosting Courage & Optimism

Image
प्रेरणादायक कविता -न ठहर बस बढ़ता चल !!      हार के पीछे जीत छुपी है तेरे कर्मो पे तेरी तकदीर टिकी है ।  हिम्मत न हार बस आगे बढ़  हर रात के पीछे सुबह खडी है ।  रख हौसलों में इतना दम के दुखों की कमर तोड़ दे  ।  जिस पथ पे कांटे हो बिछे  उस पथ पे कलिया बिखेर दे  ।  न बाल बांका कर सके  तेरा कोई  कहीं कभी  ।  तू ऐसी एक चट्टान बन जो शत्रुओं का रास्ता रोक दे  ।  तू याद बस अपना लक्ष्य रख बनके अर्जुन तरकश तैयार रख  ।  ज़िन्दगी की रुकावटो को  अपने हित में लेके चल  ।  न मिले जीत कोई बात नहीं अपनी हार से सीख लेके चल  ।  जीवन  एक  परीक्षास्थल है यहाँ कोई उ त्तीर्ण तो कोई विफल है  ।  तेरी  हार में भी जीत है  एक तजुर्बा, एक विश्वास है  ।  तू फिर से उठ और कोशिश कर  बढ़के आगे अपनी जीत हासिल कर   ।।