बीते कल में | Hindi Poem on Past Life | Yaadein | Memories Of Love | एहसास
बीते कल में ये कैसी समय की चाल है जो था साथ कभी आज एक ख्याल है । बिताये जिसके साथ रात और दिन वो आज एक एहसास है । वो घंटो का इंतज़ार वो लड़ने वाला प्यार बस एक फ़रियाद है । मिलोगे कभी तो पूछेंगे तुमसे क्या हमारी तरह तुम भी जीते हो बीते कल में ।।