दिल से दिल तक | Hindi Poetry on Love | Friendship & Relationship | Conversation Of Love
हर बात तेरी तेरे और करीब ले आती है जितना भूलना चाहूँ तुझे तेरी उतनी याद आती है। जानता हूँ मुमकिन नहीं तेरा मेरे साथ रहना फिर भी न जाने क्यू मुझे ! किस्मत तुझसे मिलाती है। दिल में एक विश्वास है रिश्ता अपना ख़ास है। यूँ नहीं मेरी धड़कने तेरा नाम सुन बढ़ जाती है। हो कहीं भी दिल मेरा ख्याल तेरा ही रहे हाँ , ये बात मैंने मान ली तेरे जैसा मिलना मुश्किल है । प्यार है तुझसे ही करना लड़ना भी तेरे साथ है अब चाहे सफर कैसा भी हो मुझे चलना तेरे साथ है।।