चाँद संग चकोर * CHAND SANG CHAKOR - HINDI KAVITA
Pls Listen CHAND sang CHAKOR to experience more realistic poetry by single click on below Image . चाँद संग चकोर *************************************************** किसी रोज़ तेरे साथ में तारो की छाओं में ले हाथों को हाथ में चांदनी रात में जियेंगे कुछ पल साथ में ! हो समां वो खुशनुमा एक चाह में लिपटा हुआ के देखू जब मैं आईना तेरा चेहरा ही मुझे दिखे ! उस रात की न भोर हो बस सुकुन चहु और हो हो जुगनू जगमगा रहे हो एक आस में चमक रहे ! के मिलना तेरा मेरा हो न दरमियाँ कोई रहे दिल मेरा यही कहे के अब चकोर चाँद संग रहे !!