Tuesday, March 15, 2022

परवाह | CARE | HINDI POETRY ON WELL-WISHER | THANKFUL | GRATITUDE

परवाह 







*****************************


एक एहसान हुआ तेरा

ये दिल गुलाम हुआ तेरा

मैंने तो कुछ न कहा

फिर भी हाले दिल 

जान लिया मेरा


दुश्मनो की भीड़ में

एक पहचान जो तुमसे हुई

जहाँ  अपने भी साथ छोड़ गए

वह साथ दे दिया मेरा 


न था यकीं खुद  पे भी

परछाइयों से भी डर लगता था

ऐसे में एक उम्मीद जगा

नया रास्ता दिखा गया कोई 


इतना ही साथ काफी है 

उमीदे मेरी ज़ादा नहीं

इस जिंदगी को दोस्त मेरे

ज़ादा परवाह की आदत नहीं । 

No comments:

Post a Comment

Comments

Favourites

जंगल का राजा कौन, Children Story, Jungle's King, कोयल बुलबुल गोरैया भी कठफोड़वे के हित में बोले

आओ सुनते है एक कहानी जंगल के राजा शेर की मनमानी  आंखों है लाल और भोंहे है तानी कौन है भालू और कौन है हाथी सब पे हुकूमत अपनी ज़मान...

Popular