Posts

Showing posts with the label Hindi Poetry On Positive Approach Towards Life Poetry On Overcome from Sorrow or Loss

पतझड़ # Hindi Kavita On Autumn

Image
पतझड़  ******************************** सुना है तुम्हे कहते हुए .. गम में आंहे भरते हुए  के, अकेले हम ही नहीं तन्हा ! और भी है.. जीवन के मेले में बिछड़े हुए  सुना है तुम्हे कहते हुए .. हर मौसम में ढाढंस बढ़ाते हुए  के सीखो इन पत्तो से टिकना  जो  पतझड़ में भी है खुद से  उमीदे लगाए हुए सुना है तुम्हे कहते हुए .. हर दिन को नया दिन बताते हुए के जीना है हरपल को .. खुशियूँ  को दिल से लगाए हुए।