Posts

Showing posts with the label नींव | Neev | FAMILY RELATIONS | DISLOYAL RELATIONS | Faithlesness

नींव - रिश्तों की | Neev - BASE OF FAMILY RELATIONS | DISLOYAL RELATIONS

Image
नींव  दिल टूटने का  अफ़सोस  है  तेरे  विश्वास टूटा तेरा खेद है मुझे  कोशिशे न काम आ सकी तेरी  साथ रहने की कभी । रहा जिन रिश्तों पे  विश्वास तुझे  वो तो गैरों से भी बेदर्द है  निभा रहा है दोस्त तू जो रिश्ते सभी नाम के है  । अपनो से हारी है दुनिया इसमें न कोई संदेह है गिरना तय है   उन घरो का  नींव  जिनकी कमज़ोर है   ।