Posts

Showing posts with the label आदत | HABBIT OF LOVE | ROMANTIC POETRY | POETRY FOR VALENTINE | FRIENDSHIP DAY

आदत | HABBIT OF LOVE | ROMANTIC POETRY | POETRY FOR VALENTINE | FRIENDSHIP DAY

Image
Pls  Listen  Habbit - of love  to experience  more realistic poetry  by single click on below Image . आंखों को तुझे देखने की आदत सी हो गयी ! हर दिन तेरे साथ गुज़रे ये फरियाद हो गयी ।  अब जी न सकेंगे यार  तेरे बैगर तू मेरे जीने की  वजह जो हो गयी  ।           ये कैसा प्यार हुआ मुझको मेरे यार ? के  खुद को भूलने की  बात आम हो गयी ।  तेरी ही फ़िक्र में बीते मेरे तो दिन और रात ! ज़िक्र तेरा ही हो चाहे  रहूं किसी के साथ ।  तेरे होने से जो चेहरे पे मुस्कान है मेरे  ! तेरी कही  हर बात मेरे लिए ख़ास हो गयी।  बिगड़ गयी आदते  मेरी साथ रह के तेरे ! आदतों को मेरी तेरी आदत जो पड़ गयी । । हो जैसे फूलो संग खुशबू और सावन संग बरसात , वैसे ही मैं भी तेरे संग रह  गयी  । ।   Aadat - Of Love