Posts

Showing posts with the label परीक्षा की तैयारी करने के लिए कविता | Books Are Best Teachers #Thought For Life

Motivational Poetry For Students Preparing For Exams | पढाई के प्रति जागरूकता | किताबों में ही है असली ज्ञान | Inspirational Poetry For Kids & Students

Image
Motivational Poetry For Students *************************************************** कर्म करना है काम तुम्हारा  मेहनत करना मैं सीखा रही  जो पहचान तुम्हे दिला सके ऐसा इंसान बना रही  लकीरो  में तो बहुत कुछ लिखा है पर विश्वास अपनी मेंहनत पे करो  चाहे कितना मुश्किल हो रास्ता  मार्ग आप अपना मजबूत करो  पढाई का शॉर्टकट कोई नहीं  इसलिए समय पे शुरुवात करो  ग़लतियों से अपनी सीखो  और खुद से खुद में सुधार करो  पढाई को दो पहला स्थान  फिर क्रीड़ा और टीवी को मोबाइल से परहेज़ करो और समय का सही उपयोग करो  तपके जो बनता है सोना  वही तो मस्तक पे है सजता  हार न मानो और आगे बढ़ो  तुम बस अपना लक्ष्य सिद्ध करो  जीत तो होगी तुम्हारी  अपना ध्यान अध्ययन पे करो  परीक्षा में है सफल होना   याद बस यही बात रखो  आज की पढाई कल रंग लाएगी जब कामयाबी तेरे नाम आएगी किताबों में ही है असली ज्ञान जो दिलाएगी तुम्हे नाम और सम्मान । ।