अनमोल रिश्ता
अनमोल रिश्ता *************************************** तुमसे मिलना एक बहाना था जिंदगी को तुमसे मिलाना था एक अनमोल रिश्ता निभाना था जिसे मेरा जीवन महकाना था दुःख है ! एक कहानी ख़तम हुई अफ़सोस ज़िन्दगी रूठ गयी क्या खबर थी मेरे साथ न तू होगा पर जो तोहफा दिया तूने वो तुझसे बढ़ कर होगा !