श्री राधे कृष्णा
**************************
तुझसे मिलने का बहाना है
श्याम दिल तेरा दीवाना है
तेरे चरणों में खज़ाना है
सब छोड़ अब शरण तेरी आना है।
झूठ और सच को पहचाना है
फरक अब मोह माया में जाना है
आंखों में अब तुझको बसाना है
जो सच है दर्शन उसका पाना है।
हरी नाम मुझको बड़ा प्यारा है
एक तेरी आस का सहारा है
हो गई है प्रीत तुझसे मोहन
अब और कुछ न मुझे पाना है।
Pls watch short video on Shri Radhey