Posts

Showing posts with the label मोह्हबत है

मोह्हबत है | हिंदी कविता | Love Poetry On accepting Love & Relationship | Valentine's day Poetry |

Image
         Pls    Listen  Mohabbat Hai    to experience  more realistic poetry by single click on below  Image .                  मोह्हबत है      ***************************************** दस्तक देती एक आहट है।  क्या अब भी हमें मोह्हबत है ? दिल कहता है तुझसे मिल आउ ! क्या तेरी भी यही चाहत है  तेरा साथ बहुत भाया है मुझे  काफी समय साथ बिताया हमने  ये अंदाज़ा मेरा गलत होगा के - तू भूल गया है मुझे अब आहट पे यकीं हो चला  कोई है जो मुझसे कह रहा क्या अब भी तू मेरे साथ है  हाँ ! कह दिया मैंने  तेरी परछाई की आदत है है फिर महसूस किया , हर रूप में तेरा रूप दिखा हाँ मुझको यकीं ये हो गया  के मुझको तुझसे मोहब्बत है और तुझको भी मेरी ज़रूरत है।।