Posts

Showing posts with the label मर्ज़ी नहीं | MARZI NAHI | EMOTIONAL POETRY ON LIFE | HEART TOUCHY POETRY LIVING LIFE

मर्ज़ी नहीं | MARZI NAHI | EMOTIONAL POETRY ON LIFE | HEART TOUCHY POETRY LIVING LIFE

Image
मर्ज़ी नहीं  अब दिल मेरा ये भर गया , हर बात से मुकर गया , कुछ न पूछो यारो मुझसे मेरा मन हर जगह से उठ गया  जो मिला वही बदल गया , दिखा के सपने सुनहरे चल दिया क्या उम्मीद करे किस्मत से हम जहाँ ठहरे वही दिन ढल गया हर आह पे एक आह है अब दर्द भी शर्मसार है , कितना मिला है ये मुझे न इसको कुछ अनुमान है  कुछ कहने की तम्मना नहीं ! ये ज़िन्दगी अब अपनी नहीं , जो चाहा कभी हुआ नहीं , अब अपनी कोई मर्ज़ी नहीं ।।