Showing posts with label BETA * HINDI POEM ON SON *बेटा - हिंदी कविता- THE POEM IS ABOUT THE EXCEPTATIONS AND DAILY ROUTINE OF SON'S LIFE. Show all posts
Showing posts with label BETA * HINDI POEM ON SON *बेटा - हिंदी कविता- THE POEM IS ABOUT THE EXCEPTATIONS AND DAILY ROUTINE OF SON'S LIFE. Show all posts

Thursday, July 22, 2021

बेटा - HINDI POEM ON SON # SWEET COMPLAINTS & LOVE FROM MOM TO HIS SON

 बेटा 



**********************************


बेटा, 

मान गए तेरा अंदाज़                           

हर बात पे है तुझको ऐतराज़

 

किसी की बात को तू ना माने 

बस अपना गुड़गान कराये            

समझाते तुझको बरसो बीते 

पर तेरी आदत कभी ना सुधरे  


हर दिन एक नया बहाना है

बस किताबों से जी चुराना है

सारा दिन खेल और मस्ती है

वो भी तुझको कम लगती है

 

दिन बीते पूरा दोस्तों के संग 

घर में लगता कभी न मन

जवाबो में भी  सवाल है तेरे

क्यों , कब , कैसे , क्या है 

ये तो तकिए कलाम है तेरे

 

सब कहते है तू बड़ा हुआ

जैसे ख़जूर का पेड़ हुआ 

अब तो हो जा तू जिम्मेदार

हर माँ की बेटे से यही पुकार 


लेकिन सच बोलू मैं एक बात

तेरी बादमाशियूं पे आता है मुझको प्यार  







































******************

Pls enjoy the short clip on Mother & Son Conversation


*********************************



 















Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...