Posts

Showing posts with the label मिलन * हिंदी कविता - MILAN -HINDI POEM. POETRY ON MEETING AFTER LONG TIME. POEM ON DISTANT RELATIONSHIP

मिलन * हिंदी कविता - MILAN -HINDI POEM

Image
मिलन             ***************************** मेरे कदम तेरी और चले   हसरतें कई अपने मन में लिए  ले आँखों में तस्वीर तेरी लिए ओर अरमान तुझसे मिलने  का दिल में लिए आखिर मिलन तेरा मेरा होगा  इंतज़ार अब न सहन होगा  मिलना तुझसे एक दुआ होगा  जान ! मिलना  तेरा खुदा के मिलने  जैसे होगा  तुमसे मिलके जो ख़ुशी होगी   वो ख़ुशी मुझे अविस्मर्णियाँ होगी  आँखों में कटेगी रातें अपनी  करनी है तुमसे बातें इतनी  होगी ख़ुशी दुगनी अपनी  साथ तेरे  बीतेगी ज़िन्दगी अपनी !