Showing posts with label दुःख - दर्द | हिन्द कविता Sad Poetry | EMOTIONAL POETRY ON SADNESS. Show all posts
Showing posts with label दुःख - दर्द | हिन्द कविता Sad Poetry | EMOTIONAL POETRY ON SADNESS. Show all posts

Sunday, November 07, 2021

दुःख - दर्द | हिन्द कविता | DUKH - DARD |

दुःख - दर्द







******************************************


ये दर्द सुकून देता  है 

ये तकलीफ भली लगती है

इस दुःख से शिकायत कैसी ,

ये ख़ुशी जान लेती है। 


ये दर्द जिया है मैंने

इसकी अब मुझको आदत है

न जाने ख़ुशी कैसी होगी ,

जो सिर्फ सुनाई देती है। 


हाँ , जी है मैंने थोड़ी से

कुछ खट्टी सी कुछ मीठी सी 

फिर भी दुःख का मज़ा लिया ,

जो मुझे छोड़ कभी गया नहीं। 


ये दुःख भी बहुत जरूरी है

जो सुख को परिभाषित करता है

बिन दुःख के सुख का मूल्य नहीं ,

जो सुख का अनुभव कराता है |


में सुखी खुद को समझाता  हूँ

जो दुःख मेरे संग रहता है

में इसको खूब समझाता  हूँ ,

ये मुझको खूब समझता है । 


 मैंने अब इससे दोस्ती कर ली

ये मुझको प्यारा लगता है

ये नहीं रहता जब पास मेरे  ,

कुछ खाली खाली लगता है  


दोस्तों सच पूछो तो 

दुःख मेरा सच्चा साथी है

मेरे सारे संगी छूट गए ! 

बस इसकी यारी बाकी है। 


ये सुख मुझे ख़ुशी क्या देगा ,

जब दुःख का पलड़ा भारी है ।


MisVi Poetry


Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular