जन्माष्टमी # श्री कृष्णा भक्ति # श्री राधे कृष्णा
Kindly Listen Short Bhajan On Shri Krishna ************************************* श्री कृष्णा भक्ति *********************************************************** तालाश ली है मंज़िल पा लिया है साहिल भी बस अब न कुछ चाहिए आ गए तेरे द्वारे भी विश्वास तुझपे हो गया शीश तेरे आगे झुक गया कोई न मुझे तुझसे लगे शरण में आके तेरी ही चैन मिले जीना अब आसान हुआ तेरे साथ से मेरा साथ हुआ कहना सुन्ना अब कुछ भी नहीं है सब कुछ तुझ पे सौंप दिया नया मुझको संसार लगे , आंखों में तेरी मुझे प्यार दिखे तेरी मोहिनी मूरत पे , होता मुझको विश्वास दिखे हरी में बलिहारी जाऊ चरणों में तेरे शीश नवाओ मन मंदिर में तुझको बिठाके भक्ति से तेरी मैं शक्ति पाऊ