Posts

Showing posts with the label खाली जिंदगी थी एक खूबसूरत आईना

खाली जेब की थी अपनी रईसी अपना वक़्त था के नासमझी थी

अपना वक़्त  था के नासमझी थी  जिंदगी बहुत खूबसूरत थी  थे अपने गुमान में गुम  अलग ही दुनिया थी  बातों बातों में ताली  हसी ओर ठिठोली  दिनभर गुनगुनाना  दर्पण देख मुस्कुराना  वो किस्से कहानी  रोज महफिल सजानी  झूठ बोल के रोज दोस्तों से मिलना पैसे इकठ्ठे करके फिर मूवी देखना  बाद में लगे सब अपना पराया बताने  याद आते है वो गुजारे ज़माने  खाली जेब की थी अपनी रईसी  जोड के पैसे की खाइशे पूरी  ना मोबाइल ना कोई कैमरा  जिंदगी थी एक खूबसूरत आईना