Posts

Showing posts with the label कुछ ऐसे ही | KUCH AISE HI | HINDI POETRY ON STRUGGLE IN LOVE LIFE

कुछ ऐसे ही | KUCH AISE HI | HINDI POETRY ON STRUGGLE IN LOVE LIFE

Image
कुछ ऐसे ही किसी से इश्क़ होना गुनाह नहीं है हर कसूर की सजा मिले ज़रूरी नहीं है , यह चाहत ही कुछ ऐसी है जनाब ! जिससे हो जाये उससे शिकायत नहीं है।  हर बात सबसे कहे मुनासिफ नहीं है बस हाले दिल बयान करे तो ही सही है  ,                             ये आदत ही कुछ ऐसी है जनाब !  मिले  जिससे  दिल बस विश्वास वही है  । हर राह पे हो फूल मुमकिन तो नहीं है ठोकरो के बिना जीत मिले तो वो जीत नहीं है  , ये जिंदगी ही कुछ ऐसी है जनाब ! कांटे हो जहाँ मिलता फूल वही है । ।