![]() |
Motivational Poetry For Students |
***************************************************
कर्म करना है काम तुम्हारा
मेहनत करना मैं सीखा रही
जो पहचान तुम्हे दिला सके
ऐसा इंसान बना रही
लकीरो में तो बहुत कुछ लिखा है
पर विश्वास अपनी मेंहनत पे करो
चाहे कितना मुश्किल हो रास्ता
मार्ग आप अपना मजबूत करो
पढाई का शॉर्टकट कोई नहीं
इसलिए समय पे शुरुवात करो
ग़लतियों से अपनी सीखो
और खुद से खुद में सुधार करो
पढाई को दो पहला स्थान
फिर क्रीड़ा और टीवी को
मोबाइल से परहेज़ करो
और समय का सही उपयोग करो
तपके जो बनता है सोना
वही तो मस्तक पे है सजता
हार न मानो और आगे बढ़ो
तुम बस अपना लक्ष्य सिद्ध करो
जीत तो होगी तुम्हारी
अपना ध्यान अध्ययन पे करो
परीक्षा में है सफल होना
याद बस यही बात रखो
आज की पढाई कल रंग लाएगी
जब कामयाबी तेरे नाम आएगी
किताबों में ही है असली ज्ञान
जो दिलाएगी तुम्हे नाम और सम्मान । ।
Very useful and beautiful poem 💕
ReplyDeleteDiscover key strategies to sell your self-published book, from building an online presence to using Amazon KDP, local stores, and social media marketing. how to sell a self published book
ReplyDelete