Showing posts with label Good Morning Krishna Ji Quotes. Show all posts
Showing posts with label Good Morning Krishna Ji Quotes. Show all posts

Saturday, December 13, 2025

हम प्रभु तेरी शरण है, तेरे कारन जीने की वजह मिल पायी , Shri Radhe krishna












शुक्रिया हर कदम पे तेरा

उम्र भर साथ मेरा दे दिया 

क्या कहु तुझको सब पता है 

बिना इशारे के तेरे न पत्ता हिला है 

तेरी लेखनी पे सदा चिंतित रहा मैं 

 कृपा से जैसे  तेरी वंचित रहा मैँ

अंधेरो में भी तूने उजाले दिखाए

बीते वक़्त मेरे सामने सबक बनके आए

याद करू जिसको वो किस्से बन गए 

तेरे रूप में मुझे फ़रिश्ते मिल गए 

साथ मेरा भगवन तूने हमेशा दिया है 

पुकारू जिसे मैँ वो आसरा बन गया है 

दिन की शुरुवात है नाम से तुम्हारे 

मन में बस्ते हो श्री कृष्ण प्यारे 

गुमराह हुए जब जब राह तुमने दिखाई

तेरे कारन जीने की वजह मिल पायी 

है माटी की काया किराये का जीवन

एक नाम तेरा सच्चा बाकि भरम है 

इसीलिए हम प्रभु तेरी शरण है  








Favourites

हम प्रभु तेरी शरण है, तेरे कारन जीने की वजह मिल पायी , Shri Radhe krishna

शुक्रिया हर कदम पे तेरा उम्र भर साथ मेरा दे दिया  क्या कहु तुझको सब पता है  बिना इशारे के तेरे न पत्ता हिला है  तेरी लेखनी पे सदा चिंतित रहा...

Popular