दोस्त | Friend | Friendship | Dosti | Friendship Day | friends Love
ये नज़रें जो मुझसे चुराई है क्या चोट जिगर पे खाई है, फिर क्या तेरा दिल टूटा है यार इतना क्यों रूठा है l कुछ हाल तो अपना बयान कर अपनी मित्रता का मान कर, कहके मुझसे तुझे अच्छा लगेगा अपनी संगत पे अभिमान कर l यार इतना क्यों परेशान है हर बात का समाधान है ll