Posts

Showing posts with the label अधिकार | Hindi poetry on Divorce | Separation | Breaking Relations | Ego & Misunderstandings In Love | Incompatible Relations |अधिकार

खोखले रिश्ते | Hindi poetry on Divorce | Separation | Breaking Relations of love | Ego & Misunderstandings | Incompatible Relations

Image
खोखले रिश्ते ********************************* तेरा अधिकार ही बहुत था  मुझको रोकने के लिए अफ़सोस  तुमने कभी  आवाज़ न दी । दो प्यार के बोल ही काफी थे टूटे  रिश्तों को जोड़ने के लिए  तकलीफ के तुमने कभी   कोशिश न की।  दूर इतना भी  न थे के पुकारा न गया  फासले तो चंद कदमो के थे  अफ़सोस तुमसे आया न गया  खुद से ज़ादा विश्वास था जिनपे हमें   समय ने  वो धारणा बदल दी।   मंजूर तो न था हमें  किस्मत का फैसला  दुःख तो है अपनों ने नज़ारे ही फेर ली   हाँ,    शिकायत रही हमें खुद से भी  के खोखले रिश्तों की यादें कभी दिल से न गयी