Posts

Showing posts with the label Hindi poetry On Love &Life

जी ली है ज़िन्दगी

Image
एक बोझ दिल पे लिए  जी ली है ज़िन्दगी मिलेंगे फिर कभी ये सोचके  जी ली है ज़िन्दगी अलविदा कहके कभी  देखा नहीं मुड़के सलाम को सलामती समझ जी ली है ज़िन्दगी आखिरी दीदार ए सूरत याद है मुझको  जो सोचा नहीं कभी  वो हक़ीक़त देख ली हमने  मिला न फुर्सते सुकून कभी  जो हाले दिल कहते बस आज कल के इंतज़ार में  जी ली है ज़िन्दगी मिलाया तुमसे खुदाया  है रहमते उसकी  हाँ नाज़ करते तुमपे  जी ली है ज़िन्दगी