Showing posts with label नियति * NIYATI - हिंदी कविता Poetry on Destiny. Show all posts
Showing posts with label नियति * NIYATI - हिंदी कविता Poetry on Destiny. Show all posts

Friday, October 15, 2021

नियति * Niyati - हिंदी कविता

नियति - Destiny


************************************************


लिखना है पर शब्द कहाँ है 

सोचते है पर ध्यान कहाँ है 

कोई बता दे  हुआ क्या है 

हम है यहाँ  पर दिल कहाँ है ?


है एक  सन्नाटा पसरा हुआ 

हर कोना अकेले में  बसा हुआ

कोई बता दे  ये आलम क्या है  

हम है मौन  बाकियुओं को हुआ क्या है ? 


सब रास्ते है   रुके हुए 

पर भीड़ में सब चल रहे 

कोई बता दे जाना कहाँ है 

हम है तैयार अब जीना कहाँ है ?


है एक धुंध छायी हुई !

हर शख्स को  भरमाई हुई 

कोई बता दे  ये नियति  क्या है 

जिंदगी तो ठीक है   

कल का भरोसा क्या है !

                        

 

 

         


Favourites

तोतू My Lucky Parrot, परिंदो के लिए ही बना आसमान है

है एक कहानी तोतू की  मेरे प्यारे से तोते की मिला था अँधेरी रात में फसा था किवाड़ की आड़ में था बस महीने भर का सहमा हुआ सोचा क्या करू अब इसका  ...

Popular