हम प्रभु तेरी शरण है, तेरे कारन जीने की वजह मिल पायी , Shri Radhe krishna
शुक्रिया हर कदम पे तेरा उम्र भर साथ मेरा दे दिया क्या कहु तुझको सब पता है बिना इशारे के तेरे न पत्ता हिला है तेरी लेखनी पे सदा चिंतित रहा कृपा से जैसे तेरी वंचित रहा अंधेरो में भी तूने उजाले दिखाए बीते वक़्त मेरे सामने सबक बनके आए याद करू जिसको वो किस्से बन गए तेरे रूप में फ़रिश्ते मिल गए साथ भगवन तूने हमेशा दिया है पुकारू जिसे वो आसरा बन गया है दिन की शुरुवात है नाम से तुम्हारे मन में बस्ते हो श्री कृष्ण प्यारे गुमराह हुए जब जब राह तुमने दिखाई तेरे कारन जीने की वजह मिल पायी l है माटी की काया किराये का जीवन एक नाम तेरा सच्चा बाकि भरम है इसीलिए हम प्रभु तेरी शरण है ll