Showing posts with label PAHELI | HINDI POETRY ON A GIRL | LIFE | WAITING PERIOD | SILENCE |LOVE. Show all posts
Showing posts with label PAHELI | HINDI POETRY ON A GIRL | LIFE | WAITING PERIOD | SILENCE |LOVE. Show all posts

Wednesday, December 22, 2021

PAHELI | HINDI POETRY ON A GIRL | LIFE | WAITING PERIOD | SILENCE | LOVE








चुप है और चंचल भी  ,

लगती हंसमुख कुछ अपनी सी 

एक अनकही कहानी है ,

ये लड़की  जानी पहचानी है  । 


है एक पहेली सी !

रहती है शरमायी सी 

अपने को खुद में समेटे हुए 

दिखती है हर शाम मुझे । 

एक नया रंग लिए हुए । । 


आवाज़ है सुनी हुई 

एक झंकार ली हुई ,

आँखें भी है ठहरी हुई ,

कुछ मुझसे कहती हुई । 


सोचता हूँ  पूछ लू !

क्यों  इतनी ख़ामोशी है ,

है किसी का इंतज़ार !

या फिर यही ज़िन्दगी है ।।

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लग जाऊ दरख्तों से #श्रृंगार हुआ है धरती का चमक रही बनके हरियाली

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular