इत्र सी मेह्कुं
हीरे सी दमकु
तेरा ख्याल आये तो
कुछ और निखर लू
आंखों में चमके मेरे ख्वाब सारे
लबो पे रहते है गीत प्यारे
मेहँदी तेरे नाम की
हाथो में रचालू
तेरा ख्याल आये तो
कुछ और निखर लू
माथे पे चमके
तेरे नाम के सितारे
मंगिया में लगाके
सेन्हूरावा हमारे
परिणय हुआ तुम संग
पिया रिश्ता जन्म का
ईश्वर की कृपा रहे तुमपे हमेशा
रखु करवाचौथ का व्रत मैं हमेशा।।