Posts

Showing posts with the label October # Bridal Look #Indian Bride #Marriage #Dulhan

करवाचौथ # Karwachauth # हारियाली तीज # श्रृंगार

Image
इत्र सी मेह्कुं हीरे सी दमकु तेरा ख्याल आये तो कुछ और निखर लू  आंखों में चमके मेरे ख्वाब सारे  लबो पे रहते है गीत  प्यारे  मेहँदी तेरे नाम की   हाथो में  रचालू  तेरा ख्याल आये तो कुछ और निखर लू  माथे पे चमके  तेरे नाम के सितारे  मंगिया में लगाके  सेन्हूरावा हमारे  परिणय हुआ तुम संग पिया रिश्ता जन्म का  ईश्वर की कृपा रहे तुमपे हमेशा  रखु करवाचौथ का व्रत मैं हमेशा।।