Posts

Showing posts with the label Storu of a Parrot

तोतू My Lucky Parrot, परिंदो के लिए ही बना आसमान है

Image
है एक कहानी तोतू की  मेरे प्यारे से तोते की मिला था अँधेरी रात में फसा था किवाड़ की आड़ में था बस महीने भर का सहमा हुआ सोचा क्या करू अब इसका  लपेटा दुप्पटे में फिर सहलाया प्यार से उसको लकी तोतू  बुलाया फिर रखा उसको एक जूते के डब्बे में दिए दाने चने के प्याली   में  हथेली से छोटा नन्हा सा परिंदा कभी मारु सिटी कभी ताली बजाउ फेरु ऊँगली उसपे लकी लकी दुहराऊ दी दवाई उसको घायल मिला था  चौबीस घंटे में एक बार बोलता था  आदत मुझे उसकी होने लगी थी  अकेली से दुकेली होने लगी थी  तीन महीने में लकी ने उड़ना सीखा  खिड़की दरवाजे पे चढ़ना सीखा  मिल गया था खिलौना जैसे मुझे  अब नहीं थी ज़रूरत किसी की मुझे  दिन बीते उसकी बोली को सुनते  रहता संग मेरे छुपता फुदकते  लाल रंग का मुँह और पूरा हरा था  छोटे से पंखो को प्यार से फेरता था  गोद में लेके बैठी थी मक्के के दाने बुलाया उसे वो लगा पंख फ़ैलाने  देखते देखते छत पे  उड़ गया वो बुलाया बहुत पर न लौटा कभी वो  बहुत रोइ पछताई लकी लकी चिलायी निरमोही ने न कोई सिटी बजाई...