Showing posts with label शुभ है इनका दीवाली के दिन आना माँ लक्ष्मी की कृपा को पाना. Show all posts
Showing posts with label शुभ है इनका दीवाली के दिन आना माँ लक्ष्मी की कृपा को पाना. Show all posts

Sunday, September 28, 2025

खुश रहो और सबको खुश रहने दो # ईश्वर का आश्रय है #सृष्टि की हरेक रचना का आभार









घर में आज अकेली थी

कविता ही लिखने बैठी थी

देख लिया जब इसको मैंने

ये खिड़की में  दुप्की थी


न जाने कितना संयम है

घंटो तक ना हिलती है

एकटक है देख रही

एकाग्रता इसकी गहरी है


तय माँ लक्ष्मी का घर पे आना

अगर लक्ष्मी पूजन के दिन 

छुछुंदर या छिपकली का 

घर में  दिख जाना  है


शुभ है इनका दीवाली  के दिन आना 

माँ लक्ष्मी की कृपा को पाना 


माना घर अंगना है सबका

पर पालतू पशु , पक्षी और जीव जंतु

इनका भी यही ठिकाना है

करते ये भी देखभाल

इनका भी घर में  आना जाना है 


ईश्वर का आश्रय है अगर तुम्हे 

तो इनको भी आश्रय दो

सृष्टि की हरेक रचना का 

आभार व्यक्त किया करो 


एक कौर चावल चिड़िया को

एक रोटी सड़क की गइया को

कभी पानी किसी प्यासे को

मीठे बोल ठेलेवालों को


दिल अपना यारो बड़ा करो

खुश रहो और सबको खुश रहने दो !!

Favourites

तोतू My Lucky Parrot, परिंदो के लिए ही बना आसमान है

है एक कहानी तोतू की  मेरे प्यारे से तोते की मिला था अँधेरी रात में फसा था किवाड़ की आड़ में था बस महीने भर का सहमा हुआ सोचा क्या करू अब इसका  ...

Popular