सुकून HINDI POEM ON SUKOON "SATISFACTION"
Pls Listen SUKOON to experience more realistic poetry by single click on below Image. ************************************ सुकून ********************************************* इंतज़ार है ! इस कदर के बीती पूरी रात है क्या तुम मेरे साथ हो ! या तुम्हारे ख्यालात है ज़ादा फरक नहीं है मगर कुछ ऐसी ही बात है चाँद की ठंडक से ज़ादा लगता तेरा एहसास है l इस दिल ने गुस्ताखी की है जो तेरा भ्रम कर बैठा बस अब मानना मुश्किल है तेरा मेरे संग न रहना जानता हूँ ! सब झूठ है पर फिर भी मैं इतराता हूँ तू ना होक भी साथ रहे इस पहेली को सुलझाता हूँ है तुझसे मेरा इश्क़ बड़ा ना दूर तुझसे रह पा...