कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है # Radha Krishna The Complete Spiritual & Divine Love
अधूरा हो के भी पूरा हुआ है कृष्णा तुम संग इश्क़ ऐसा हुआ है है गजरे में जैसे समायी खुशबू मुझ में तू ऐसे समाया हुआ है जैसे चाँद संग रहते है तारे सितारे नाचे मोर सावन में पपीहा पुकारे करे कुहू कोयल और बदरा घिरआये इन्ही बीच हम भी नभ बन बरस जाये मिल मिटटी में खुशबू कभी अलग न हो पाए बन नदिया की लहरें सागर से मिल जाये हर रूप में बिखरा है प्रेम अपना जो राधा कृष्णा को अलोकिक कर जाये