खूबसूरत सपना - हिंदी कविता #Hindi Poetry On Dreams
खूबसूरत सपना ******************************************* कुछ पत्ते सड़क पर बिखरे बिखरे पड़े है जिस तरह खूबसूरत रिश्तों के दर्द जुबान पे आते आते रुके है कभी सोचा न था ज़िन्दगी दर बदर होगी उनसे बात करना एक फ़रियाद बस होगी सोचा अब न देखेंगे मुड़ के कभी गिला भूला देंगे बीते वक़्त के सभी अंदाज़ा न था टूटेगा सपना इस कदर मेरा के हिम्मत न होगी फिर विश्वास करने की कभी हर मुलाकात पे जो मचलता इतराता था दिल साथ रहके जिनके हमने लूट ली महफ़िल क्या खबर थी के अब न हमसफ़र होगा जो साथ रहता था हमेशा वो एक खूबसूरत सपना होगा ।