किसी रोज़ तुमसे कहेंगे # Love # Attachment# Valentine # Relationship # Marriage
किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी पलकों की छाए रहेंगे सबकी नज़रों से खुद को छुपाके तेरी बाहों में मेह्फूस रहेंगे किसी रोज़ तुमसे कहेंगे तेरी दुनिया में आके बसेंगे फुर्सत से देखेंगे चेहरे को तेरे निहारेंगे तुमको नैना ये मेरे किसी रोज़ तुमसे कहेंगे जीना का तेरे सहारा बनेंगे जहाँ पूरे होंगे दोनों के सपने ऐसा किसी गुलिस्तां में रहेंगे