Posts

Showing posts with the label ज़िद - हिंदी कविता * ZID HINDI KAVITA. Poetry on Misunderstanding

ज़िद - हिंदी कविता * ZID HINDI KAVITA

Image
  क्या ज़िद थी  तेरी के दूर हो गए  सही होके भी हम गलत हो गए तेरे फैसलों ने मजबूर इतना किया   के पास रहके भी तुझसे दूर हो गए सच साबित न कर सके हम कभी भी  और झूठ के आगे तेरे मजबूर हो गए जो तूने कहा वो सह न सके हम  क्या सामना करते नज़र से दूर हो गए जो उम्मीद थी मेरी वो न उम्मीद हो गई  जिसे साथ देना था वो सबसे पहले दूर हो गए क्या खबर थी यूँ बिखरेगा आशियान मेरा   के घर जोड़ने वाला ही तोड़ेगा घर मेरा