Posts

Love Poetry | Shayari Status in Hindi |

Image
ये  कैसी  मोहब्ब्बत है ? अब , इससे हमें शिकायत है।  क्यू इसका दुःख हमें दुखी करे ? ये कैसी इसकी चाहत है ?

Only Love | Sad Poetry

Image
 चेहरा तेरा आंखों में बसे                                             ख्याल तेरा  मेरे  दिल में रहे।   ये कैसी मोहब्बत है तेरी ?  जितना भूलू इसे  ! उतनी तेरी याद आए ।।     

भारतीय वीर | हिंदी कविता | Patriotic Poem | देशभक्ति पर कविता | Hindi Poem On 26th January | Hindi Kavita On Independence Day

Image
Listen Bhartiya Veer to experience  more realistic poetry  by single click on below  Image .       **  भारतीय वीर  **   ये भारतीय वीर की गाथा है , जो चट्टानों से लड़ना जानता  है।  क्या अन्धकार और कैसा डर ! ये निडर होके - आगे बढ़ना  जानता  है।  न दुश्मन के आगे हारा है , न पीछे कदम हटाया है ये वो फौलादी सीना है , जो भारतिय जवान कहलाता है।।  कितनी ही जंगे जीती है।  कितनो को घाट उतारा है।  इनकी शान का क्या कहना ! हमेशा विजय का बिगुल बजाया है।  है इनकी  बिसात  में कमी  नहीं , लक्ष्य से इनको - भटका सकते नहीं  ।    इनकी दृढता के आगे , दुष्मन भी टेके घुटना अपना।  ज़ज़्बे को इनके सलाम है।  भारत देश को इनपे अभीमान है।  उस माँ को कोटि कोटि प्रणाम है , जिसके लाल ने - देश के लिए - दी अपनी जान है।  है इनकी शूरता में इतना दम ,   शत्रु को मारे घर में घुसकर ।   हे-वीर सिपाही भारत के !   भारत देश करे तुझको नमन।।  ...

लम्हे | LAMHE | Heart Touching Poetry In Hindi

Image
बीते जो लम्हे साथ में वो भूल कैसे  पाएंगे , जितना दूर जायेंगे उतना ही याद आएंगे ।  चाहेंगे जो कभी भूलना तो मुमकिन ना  कर पाएंगे , पहुंचेंगे उसी मोड़ पे जहाँ से लौट नहीं पाएंगे ।  मिलना तो एक खवाब है जो पूरा न हो सकेगा , वैसे ही जैसे कस्तूरी को मृग ढूंढता फिरेगा।  एक चाह रह जाएगी बस तेरे पास , झूठी ही सही दिला देना आस ।।  कह देना के मिलना होगा फिर एक बार , वैसे ही जैसे रहता है एक तारा चाँद के पास ।।। । 

Short Poetry On love

Image
  मेरे इश्क़ ने तुझे खुदा बना दिया ! जो कह न सके किसी से कभी ,  तुझसे कह दिया ! अब और क्या कहे हमसफ़र मेरे , तेरी चाह में हमने खुद को भुला दिया। 

MOTIVATIONAL QUOTE | प्रेरणादायक सुविचार | THOUGHT FOR LIFE

Image
ये दुःख भी बहुत जरूरी है जो सुख को परिभाषित करता है।  बिन दुःख के सुख का मूल्य नहीं , जो सुख का अनुभव कराता है । । 

FOUR LINES ON LOVE & COMPROMISE | समझौता | SHORT POETRY

Image
छोटी सी ज़िन्दगी में कितना नाराज़ रहोगे ? आ जाओ सुलह करलो हमेशा याद रहोगे।  ऐसी भी क्या बात जो  इतना खफा हो ! इंतज़ार हुआ बहुत बस अब न सजा दो।। 

Motivational Quote | प्रेरणादायक सुविचार | Thought for Life

Image
 हर शुरुवात कठिन होगी   हर रास्ते पे ठोकरे होंगी।   है इसी का नाम ज़िन्दगी !  आगे बढ़ के ही जीत हासिल होगी  ।  ।  Kindly watch short video on  Motivational Quote

सुविचार | आज का सुविचार | THOUGHT OF THE DAY

Image
कार्य करने से पहले सोच लो के परिणाम क्या होगा , बिन सोचे जो कार्य किया तो सिर्फ पछतावा होगा । 

सुविचार | MOTIVATINOL QUOTE

Image
न संकोच करो बस चल पड़ो जहाँ मंज़िल है उधर बढ़ो   । रुकावटे तो इम्तिहान है  ! इन्हे उत्तीर्ण कर सफल बनो  ।।

मजबूर |MAJBOOR | HINDI KAVITA

Image
क्यों इतना मजबूर है  हाथ कलम है  मेरे पर शब्दों से दूर है ।  क्यों इतना मजबूर  है  रास्ता तो है पर मंज़िल से दूर है ।   क्यू इतना मजबूर है  करीब है तेरे पर नज़रों से दूर  है।  क्यों इतना मजबूर है  मोहब्बत है पर इज़हार से दूर है  । ।  क्यों इतना मजबूर है  मोती की तरह सीप से दूर है   । ।  क्यों इतना मजबूर है  तू मुझमे है पर हम खुद से दूर है    । । । 

कसूर |KASOOR | HINDI KAVITA

Image
Pls  Listen KASOOR to experience  more realistic poetry  by single click on below   Image . साथी तेरे साथ ने असर ये किया मुझे खुद से  भी   बेखबर कर दिया , हाल पूछा किसी ने जो मेरा कभी  हाले दिल हमने बयां कर  दिया  ।  तेरे पहलू में आके पता ये चला है करना फ़िज़ूल तुझसे गिला , तेरा तो  कोई कसूर नहीं  जहाँ चाह नहीं   वहां जाना कहाँ  ! है चाहतो का खेल ये सब पिया    जीता  जो  इसमें समझो  हारा जिया !!

सुबह की चाय | Morning Tea | Short Poetry

Image
 सुबह की चाय *********************************** ये उगती सी धूप महके से गुलाब धीरे से कहना , कैसे है आप ? बस यही है मेरे लिए  सुबह की चाय , जनाब !!

ख्याल | four lines on Khayal or Care |Short Poetry on Love

Image
ख्याल        *****************************************   ***  ख्याल  ****                 हर वक़्त और हर पहर क्या शाम और क्या सहर  तेरा ख्याल है मुझे  रहूँ चाहे किसी शहर !

फेयरवेल * विदाई समारोह (कविता ) FAREWELL Poem to Boss or Officers | Goodbye Msg For Coaches & Teachers

Image
 फेयरवेल - विदाई समारोह   ******************************************************** सर जी ,   ................... आपके साथ बीते जो दिन वो यादगार बन गए  आपका साहसी , संकल्पी और दृढ़ निश्चयी अंदाज़  आपकी पहचान बन गए  स्टाफ के साथ मिलके रहना  आशावादी होना और हमेशा खुश रहना  आप तो दूसरों के लिए मिसाल बन गए।  आँखें है नम और सबको है गम   आपका साथ हमारे लिए था एक उजली किरण  पारस हो आप , चेहरे पे एक तेज लिए हुए  कम न हो जिसका शौर्य  ऐसी हस्ती लिए हुए ।  आपके साथ काम किया  ये किस्मत है हमारी  फेयरवेल के दिन  आपके  है  विनती  हमारी  हो आपकी उन्नति  हमेशा और मिले कामयाबी    सर , आपको  सलाम है  आपके साथ काम करना हम सबके लिए अभिमान है धन्यवाद

दुःख - दर्द | हिन्द कविता | DUKH - DARD |

Image
दुःख - दर्द ****************************************** ये दर्द सुकून देता  है  ये तकलीफ भली लगती है इस दुःख से शिकायत कैसी , ये ख़ुशी जान लेती है।  ये दर्द जिया है मैंने इसकी अब मुझको आदत है न जाने ख़ुशी कैसी होगी , जो सिर्फ सुनाई देती है।  हाँ , जी है मैंने थोड़ी से कुछ खट्टी सी कुछ मीठी सी  फिर भी दुःख का मज़ा लिया , जो मुझे छोड़ कभी गया नहीं।  ये दुःख भी बहुत जरूरी है जो सुख को परिभाषित करता है बिन दुःख के सुख का मूल्य नहीं , जो सुख का अनुभव कराता है | में सुखी खुद को समझाता  हूँ जो दुःख मेरे संग रहता है में इसको खूब समझाता  हूँ , ये मुझको खूब समझता है ।   मैंने  अब  इससे दोस्ती कर ली ये मुझको प्यारा लगता है ये नहीं रहता जब पास मेरे  , कुछ खाली खाली लगता है   दोस्तों सच पूछो तो  दुःख मेरा सच्चा साथी है मेरे  सारे संगी छूट गए !  बस इसकी यारी बाकी है।  ये सुख मुझे ख़ुशी क्या देगा , जब दुःख का पलड़ा भारी है । । MisVi Poetry

अयोध्या। सियाराम कथा। DIWALI IN AYODHYA

Image
अयोध्या- सियाराम कथा हुआ राम सीता का ऐसा मिलन ! देख कर रह  गए सब उनको मगन  ।  रूप का एक सागर  माँ जनक नंदनीं  और कमल नयन अपने  श्री राम जी  । ।  हुआ ब्याह राम का सीता के  संग  पर संजोग ऐसा , मिला चौदह साल का वन ! सिया राम संग लक्ष्मण भी वन को चले  ।  छोड़ कर मोह , माया  और  अयोध्या को तज   । ।  रोते बिलखते  सभी  वियोग में रह गए ,   पर  रघुपति   पर  अपने वचन से  न  डिगे  ।  किया पालन माँ की आज्ञा का जो , फिर न किया संकोच किसी बात को । ।  आयी बिपदा बड़ी ही वनवास में , देखा रावण ने मैथिलि  को जब कुटिया में   ।  धरा रूप भिक्षु का तब दुष्ट ने , अपहरण  किया  देवी का  दशानन ने   ।  ।       अंत को  अपने  खुद लंकापति   ने न्योता दिया ,   श्री राम की महिमा को जो अनदेखा किया   ।   राम सन्देश  बैदेही ...

हमसफ़र # HAMSAFAR

Image
 हमसफ़र ***************************** ओस की बूंदों जैसे  पहले प्यार की खुशबू जैसे  इंद्रधनुष के रंगों जैसे  कोई दुआं क़ुबूल हो जैसे  ऐसी है तेरी मुस्कान   हमसफ़र मेरे ,  तू मेरा है अभिमान।। 

बचपन की राहें ( हिंदी कविता ) | Childhood Memories | Missing Childhood # बचपन की यादें # LIFE OF CHILDHOOD

Image
Pls  Listen Bachpan Ki Raahein   to experience  more realistic poetry  by single click on below  Image . बचपन की राहें *************************************************** कोई बता दे इस दिल को कैसे अब में सँभालू  फिर कैसे इसको कैद करूं फिर कैसे इसको मना लूं   कैसे पूरी करूं यह ख्वाहिश फिर से बचपन जी पाने की फिर से गुड्डी गुड्डू के संग रेत के महल बनाने की    फिर वापिस उन गलियों में जाके खो जाने की और दिन भर खेल खेल के वापिस थक के सो जाने की    बचपन की राहें पीछे छूटीं सब चेहरे अब अनजाने हैं  जो जाने पहचाने लगते थे अब बस वो अफ़साने हैं    फिर भी दिल को समझाती हूँ के समय हैं पीछे छूट गया  तू आज भी छोटा बच्चा है जब तेरा बचपन बीत गया  अब भूल जा सारी यादों को जो सिर्फ तुझे याद आती है  आ जिले अब इस पल को जिसमें जीवन बाकी है       

चाँद - रात का साथी | CHAND - RAAT KA SAATHI | Hindi Kavita

Image
Pls  Listen CHAND - Raat Kaa Saathii   to experience  more realistic poetry  by single click on below  Image . चाहू चाँद में तुझे चुरा लू .. दुनिया की नज़रों से  तुझको छुपा लू ! देदू इतना प्यार तुझे मैं  धरती और अम्बर की दूरी मिटा दू ! इतनी बातें तुझसे करलू ! रात का तुझको साथी चुन लू  ! साथ में तेरे मिलके   ऐ  चाँद  दुनिया की मैं  सैर करलू ! चाँदनी  को तेरी  अपना गहना बना लू ! शीतलता को अपने मन में बसा लू ! मान लू अपना   चाँद   🌛   तुझे मैं  और तुझको अपने माथे  🌙 पे सजा लू !! 

फिर कह दो .. | Fir Keh Doo | Sad Poetry On Love

Image
फिर कह दो एकबार फिर कह दो ... जो झूठ है , वही कह दो ... साथ छोड़ा है  तुमने ही ! पर दोष हमें दे दो !!  एकबार फिर कह दो ... रिश्ता क्या है ? कह दो ... तुमसे निभाया न गया ! साथ  हमने  छोड़ा .. कह दो !! एकबार फिर कह दो ... हम गलत है ! कह दो ... तुमसे जो की .. उम्मीद ! उसकी सज़ा दे दो !!         ******** Kindly watch Short video On FIR KEH DO 

पतंग | हिंदी कविता | PATANG | Poem on Kite

Image
पतंग ************************************************* बीती है जो तेरे संग  जीये  है बस वही पल  यादें है  उन्ही लम्हों की  जब थी पतंग डोर  के संग ! हर दिन एक नयी कहानी थी  आस्मां से ऊपर पतंग उड़ानी थी  थे आकाश में फैले हुए  बस  रंग प्यार के बिखरे हुए ! वो भी क्या रंगीन शाम थी  डोर हाथ में और पतंग तेरे नाम की  एक डर था मुझे  कहीं पतंग न कट जाये  डोर रहे  बस हाथ मेरे  और , तू आंखों से ओझल हो जाये  !

प्रिय -हिंदी कविता #Poetry On Valentine's Day

Image
प्रिय- Love Poetry   ****************************************************************************** क्यों न प्यार करले  ऐसे मौसम  में   है सबकुछ भुला दिया तेरी चाहत ने  मिले जबसे तुम कोयल कुहकने लगी  हर डाली पे  कलियाँ हैं खिलने लगी।  उम्मीद की किरण फिर जगने लगी  तेरी संगत से  दुनिया बदलने लगी  ये  चाँद  और खूबसूरत लगने लगा   चांदनी भी अपनी  बरसाने लगा  उल्लास ज़र्रे ज़र्रे  में दिखने लगा  मन उपवन फूलों सा  महकने लगा  अब तो  आइना भी  तेरी सूरत दिखाने लगा  और  बड़ा सा  दिन  छोटा लगने लगा क्यों न प्यार करले  ऐसे मौसम  में  ! ये समां मुझे  अपने प्रिय से मिलाने  लगा  !

सफर - हिंदी कविता | Hindi Poem On Safar - The Journey Of Life..

Image
Pls  Listen SAFAR to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .    Safar - The Journey Of Life..  सफर - The Journey Of Life.    ************************************** जिंदगी रही सफर में  सफर ही जिंदगी रहा   कभी अकेले रहे हम  कभी साथ किसी का मिल गया  । बीता सफर यूँ जैसा के   पलकें झुकी मेरी  आंखें खुली  तो पाया  हाथों से लकीरें ही मिट गयी । मिले सफर में जो  मेरे अपने ख़ास थे  मूँद लू आंखें  तो चेहरे वही दिखे  छूट गए  जो  सफर में वो भी अज़ीज़ थे  हम कुछ नहीं थे उनके पर वो मेरे करीब थे ! ज़िन्दगी सफर में खुद से रूबरू कराती रही मुझे  है सफर ही ज़िन्दगी बस बताती रही मुझे  जो मिल गया मुझे वो भी मेरा नहीं  बस इसी बात का एहसास कराती रही मुझे  !

संसार * SANSAAR - HINDI POEM

Image
चलो कुछ बात करे , आज एक साथ रहे ।  कुछ तुम हमसे कहो , हम तुमसे कहे ।  फिर छेड़े पुराने किस्से * कोई  पूरानी *  तान सुने , चलो कुछ बात करे।  फिर  तुमसे -  एकबार   मिले ! सूरत को तेरी निहारे  ।   तेरी आँखों से दिल में उतरके ! अपना  तुझको बना ले  ।  फिर चुपके से  * पास आके ! सारी   दूरियां  अपनी   मिटा दे ।।  और  फिर  कह्दे *  एकबार , है !  तुझसे ही ,  मेरा संसार  ।।।। 

मोहब्बत * Shayari

Image
इश्क़ हम * तुझसे डरते है ! ये प्यार न हो * बस कहते है ! जीते जी * जो मार दे  ... ! मोहब्बत *  उसी   को  कहते है !!

शुरुवात * SHURUWAT - HINDI KAVITA

Image
ये शुरुवात कैसी होगी ? तुझसे मुलाकात कैसी होगी ? जिसे देखने की तम्मना है मुझे ! जाने वो बरसात कैसी होगी !  एक उम्मीद बंधी होगी ! कोई  फ़रियाद पूरी होगी।  जिसे माँगा है  दुआओं   में ही , जाने वो मुराद कैसी होगी।।  कुछ भीगी पलकें होंगी।  थोड़ी मायूसी छायी होगी , जिसे देखे सुकून आएगा ! जाने वो सूरत कैसी होगी ? जो हर वक़्त साथ रहा मेरे ! मुझको अपनी बांहो में लिए ! जब सामने आएगा वो ! जाने वो ख़ुशी कैसी होगी ?   

लोह पथ गामिनी - रेल : रेलयात्रा * हिंदी कविता - RHYTHMIC POEM ON TRAINS JOURNEY

Image
Pls  Listen RAILYATRA  to experience  more realistic poetry  by single click on below  Image .           **** रेलयात्रा *****  रेल : रेलयात्रा    ************************************************* लहरों सी लहराती जाये  सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये  कोई न रोक सके रफ़्तार  लोह पथ गामिनी ये कहलाये दुनिया भर का  बोझ उठाये  रात और दिन का सफर कराये  सबसे उत्तम इसकी  सवारी  सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी  भ्रमण रेल का  मन भरमाये   कुल्हड़ की चाय  जी ललचाये  चाट पकोड़ी  चटनी कचौड़ी  सब्ज़ी - पूरी  भूख बढ़ाये । रेल की दोस्ती  याद रह जाये  छोटी मुलाकातें बड़ी बातें कराये  मिलजुल के हमें  रहना सिखाये  भेदभाव की भावना  मिटाये  नगरी नगरी सबको पहुचाये  दोस्तो, रिश्तेदारों से हमें मिलाये  कश्मीर से कन्याकुमारी की  यात्रा  ये आसान बनाये मंज़िल से ज़ादा  सफर का मज़ा है  होता सबको उल्लास बड़ा है...

नियति * Niyati - हिंदी कविता

Image
नियति - Destiny ************************************************ लिखना है पर शब्द कहाँ है  सोचते है पर ध्यान कहाँ है  कोई बता दे  हुआ क्या है  हम है यहाँ  पर दिल कहाँ है ? है एक  सन्नाटा पसरा हुआ  हर कोना अकेले में  बसा हुआ कोई बता दे  ये आलम क्या है   हम है मौन   बाकियुओं  को हुआ क्या है ?  सब रास्ते है   रुके हुए  पर भीड़ में सब चल रहे  कोई बता दे जाना कहाँ है  हम है तैयार अब जीना कहाँ है  ? है एक धुंध छायी हुई ! हर शख्स को  भरमाई हुई  कोई बता दे  ये नियति  क्या है  जिंदगी तो ठीक है    कल का भरोसा क्या है !                                             

चाँद संग चकोर * CHAND SANG CHAKOR - HINDI KAVITA

Image
Pls  Listen CHAND sang CHAKOR   to experience  more realistic poetry  by single click on below  Image .  चाँद संग चकोर  *************************************************** किसी रोज़ तेरे साथ में  तारो की  छाओं में     ले हाथों को हाथ में  चांदनी  रात में  जियेंगे  कुछ पल   साथ में  ! हो समां वो खुशनुमा  एक चाह में लिपटा हुआ  के    देखू जब मैं आईना  तेरा चेहरा ही मुझे दिखे !   उस रात  की   न भोर हो  बस सुकुन चहु और हो  हो जुगनू  जगमगा रहे  हो  एक आस में  चमक  रहे ! के  मिलना  तेरा मेरा हो  न   दरमियाँ    कोई  रहे दिल  मेरा यही कहे  के  अब  चकोर  चाँद  संग    रहे  !!