Posts

Showing posts with the label Immaturity

जान के सबकुछ चुप है जो बेटा तेरा बाप है वो , आजकल के प्यारे बच्चे, युवा पीढी, Etiquettes Of Young Generation

Image
Instagram Facebook और YouTube में मस्त  Netflix, Prime or Mobile mein व्यस्त  क्या जाने क्या होती मेहनत  जो है ऐशो आराम से ग्रस्त  नहीं पता कुछ जिम्मेदारी  बस लंबी लंबी घास खानी  बातें है आकाश से ऊंची  वाह रे कलयुग कैसी पीढी  आँखों में है शर्म नहीं  इज्जत बड़ो की करनी नहीं  पी नहीं सकते पानी उठ के  आजकल के प्यारे बच्चे  बाप कर रहा सारे काम  बेटा बोले सीता राम  क्या बोले, कैसे समझाए  बाप , बटे का भी बोझ उठाए  निठल्ले बच्चों को आराम प्यारा  पहचानो अपनी कीमत को  दिखलाओ ये दुनिया को  नाम करो कुछ काम करो  अपना जीवन न बर्बाद करो  सीखो अपने  माँ बाप से  सारे पहलू जीवन जीने के  समझते हो अज्ञानी  जिनको  असली में है तुमसे ज्ञानी  बड़ा किया है तुमको जिसने  उनको कैसी राह दिखानी  मानो उनका इतना एहसान  उनके आगे ना दिखाओ शान  जान के सबकुछ चुप है जो  बेटा तेरा बाप है वो  II