Thursday, November 04, 2021

हमसफ़र # HAMSAFAR

 हमसफ़र










*****************************


ओस की बूंदों जैसे 

पहले प्यार की खुशबू जैसे 

इंद्रधनुष के रंगों जैसे 

कोई दुआं क़ुबूल हो जैसे 

ऐसी है तेरी मुस्कान 

हमसफ़र मेरे , 

तू मेरा है अभिमान।। 



2 comments:

Favourites

पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से # Nature'Love # गले लगा लू आज़ादी #श्रृंगार हुआ धरती का चमक रही बनके हरियाली #आज़ादी

इन ऊंचे पर्बतो की दोस्ती है दरख्तों से मिल रहे है गले अपने अपनों से  समायी है पेड़ो की जड़े पर्बतो में  इस तरह कुम्हार गूंधता है मिटटी को पानी...

Popular